बिहार: तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’, कहा- करेंगे संपूर्ण बदलाव

आरजेडी से निष्कासन के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  ने अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरुआत की है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (Janshakti Janata Dal) के गठन का ऐलान किया। इसके साथ ही पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड घोषित किया गया है।

पोस्टर में दिखी नई राजनीति की झलक

सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टर में तेज प्रताप की तस्वीर के साथ नारे लिखे गए हैं। ‘सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव।’ पोस्टर में आगे लिखा गया है, ‘जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप।’ इस मौके पर उन्होंने पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क नंबर भी जारी किया और लोगों से अपील की कि वे संपूर्ण बदलाव की इस मुहिम का हिस्सा बनें।

Also Read: 12 साल से अनुष्का संग रिलेशनशिप में हैं तेजप्रताप यादव, खुद फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी

बिहार में बदलाव का संकल्प

तेज प्रताप ने कहा कि उनकी नई पार्टी बिहार के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित होगी। उन्होंने साफ किया कि वे एक लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उनका लक्ष्य राज्य की व्यवस्था को बदलना और एक नई राजनीतिक धारा का निर्माण करना है।

आरजेडी से अलग होने की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि तेज प्रताप ने अपनी राजनीति की शुरुआत आरजेडी से की थी और महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने थे। लेकिन हाल ही में एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हुआ था और बाद में पोस्ट हटा दिया गया। तेज प्रताप की राजनीति अक्सर उतार-चढ़ाव और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से मतभेदों की वजह से सुर्खियों में रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है