बिजनौर की अमरीना ने छोड़ा इस्लाम, बरेली में धर्मांतरण कर बनी राधिका, प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी, फोन कॉल से शुरू हुई थी दोस्ती

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की रहने वाली 21 साल की मुस्लिम लड़की अमरीना ने इस्लाम धर्म छोड़ दिया (Amrina left Islam) है। सोमवार की रात बरेली (Bareilly) के अगस्त मुनि आश्रम में धर्म परिवर्तन (Conversion) कर अमरीना अब राधिका (Amrina Became Radhika) बन गई है। यहां उसने अपने प्रेमी पप्पू कोरी संग मंदिर में शादी भी कर ली। पप्पू बरेली से सटे रामपुर के एक गांव का निवासी है। बरेली के अगस्त मुनी आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने 26 दिसंबर को दोनों की हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कराई है।

फोन कॉल से शुरू हुई थी अमरीना और पप्पू की दोस्ती

बिजनौर जिले के सादात कोतवाली क्षेत्र के कुलारकी की रहने वाली अमरीना ने बताया कि मैं बालिग हूं और आधार कार्ड में मेरी जन्म तारीख 9 अगस्त 2000 है। अमरीना ने बताया कि अक्टूबर 2020 में मेरे घर पर मोबाइल पर एक अनजान युवक की कॉल आई। बाद में जब कॉल बैक की तो वह काॅल पप्पू ने उठाई। युवक पप्पू ने बताया कि गलती से कॉल लग गई। एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई दोस्ती दोनों के प्यार में बदल गई।

Also Read: बरेली: इरम जैदी व शहनाज ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में लिए सात फेरे, बोलीं- मुस्लिम समाज में महिलाओं का सम्मान नहीं, 3 बार तलाक बोलकर करते हैं हलाला

अमरीना उर्फ राधिका ने बताया कि मेरे परिवार वाले लगातार मुझे धमकी दे रहे थे। मैने प्यार की खातिर अपना घर, धर्म और परिवार छोड़ दिया। अब हमेशा हिंदू बनकर रहूंगी। हिंदुओं में तीन तलाक नहीं देते, यहां तो पता नहीं तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया जाए। हमारे पड़ोस के रहने वाले युवती जिसका निकाह पांच साल पहले हुआ, पति ने पीटकर 3 तलाक देकर घर से निकाल दिया था। अब मैं बालिग हूं तो अपनी मर्जी से मैने शादी की है।

अमरीना ने अपनी मर्जी से अपनाया हिंदू धर्म

बरेली में मणिनाथ स्थित अगस्त मुनी आश्रम में अमरीना ने अपना नाम बदलकर राधिका रख लिया। मंदिर के पंडित आचार्य केके शंखधार ने गंगाजल से शुद्विकरण कराया। उसके बाद अमरीना उर्फ राधिका की शादी रामपुर के शाहबाद निवासी पप्पू कोरी से कराई। अमरीना उर्फ राधिका ने बताया कि मैं खुद शादी करने अपने घर को छोड़कर अपने प्रेमी पप्पू के घर पहुंची। अपनी मर्जी से मैने धर्म परिवर्तन कर लिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )