बिजनौर: गोवर्धन पूजा के दौरान नाबालिग से छेड़छाड़, किया विरोध तो बरसाए पत्थर, गुलफाम गिरफ्तार बाकी 3 फरार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में गोवर्धन पूजा के दौरान नाबालिग हिंदू लड़की से छेड़छाड़ करने और फिर धमकाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना शेरकोट पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं, उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, गोवर्धन पूजा के दौरान ये चारों आरोपी मोहल्ला फतेहनगर कस्बा की निवासी बबीता पत्नी स्वर्गीय राम गोपाल सिंह की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करते थे। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके घर पर ईंटें भी फेंकी और धमकियां देने लगे। ऐसे में तंग आकर नाबालिग लड़की की मां बबीता ने पुलिस में नामजद तहरीर दी।


Also Read: ‘छोटी जाति वाले’ के पानी के छींटे पड़े तो फैज मोहम्मद ने 2 दर्जन साथियों संग मिलकर पिंटू निषाद को पीट-पीटकर मार डाला


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी गुलफाम, नौशाद, राजू और फैसल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 504, 506 व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया है। गुलफाम थाना शेरकोट पर दर्ज मुकदमे में वांछित है।


वहीं, इस मुकदमे के वांछित आरोपी लाला उर्फ रिजवान पुत्र शराफत कुरैशी निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एएसपी ग्रामीण, उप जिलाधिकारी धामपुर, क्षेत्राधिकारी अरपजलगढ़ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मामला दो समुदायों का होने की वजह से पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कानून व्यवस्था की कोई समस्या न हो।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )