उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जनपद में एक आंगनबाड़ी वर्कर के घर के बाहर सिर कलम करने की धमकी भरा पत्र चस्पा मिलने से परिवार दहशत में आ गया है। सर तन से जुदा करने की धमकी (Sar Tan Se Juda Threat) भरे इस पत्र के अंत में आईएसआई लिखा है। वहीं, मामले की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन ने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला किरतपुर थाना क्षेत्र के बुद्धू पड़ा का है। यहां अरुण कुमार उर्फ अन्नू अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की सुबह जब उनका बेटा आकाश घर के बाहर आया तो उसने दीवार पर पत्र चस्पा देखा। इसके बाद वह तुरंत अंदर गया और पिता अन्नू को बताया। इसके बाद अरुण ने पत्र पढ़ा तो उनके भी होश उड़ गए। अरुण के घर के बाहर चस्पा पत्र में लिखा है कि अन्नू तुझे बहुत घर-घर तिरंगा देने की खुशी है अब तेरा भी सर तन से अलग करना पड़ेगा, आईएसआई के साथी।
Also Read: प्रयागराज : वकील ने धर्म छिपाकर नर्सिंग की छात्रा से की शादी, फिर भाइयों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
इस संबंध में अरुण ने बताया कि मेरे 14 साल के बेटे ने पत्र देखा था, उसने मुझे बताया तो मैंने पुलिस को सूचना दी। मुझे घर से बाहर जाने में डर लग रहा है। बेटा बिजनौर में स्कूल में काम करता है। वह भी पूछ रहा था कि काम पर जाऊं या नहीं। ऐसे में हमारा परिवार बहुत परेशान है। पत्नी आंगनबाड़ी में हैं तो एक दो झंडे हमने मोहल्ले में बांट दिए थे, उसके बाद ये धमकी दे दी गई।
वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अरुण ने किरतपुर थाने को सूचना दी। पुलिस ने पत्र को पढ़ा और राइटिंग के बारे में जानकारी जुटाई। इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से मिले पत्र के बाद पुलिस ने अन्नू की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद एहतियातन उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है।
Also Read: जैश-ए-मुहम्मद का खूंखार आतंकी नदीम सहारनपुर से गिरफ्तार, 15 अगस्त से पहले देश दहलाने की थी साजिश
परिवार की सुरक्षा में दो सिपाही तैनात हैं। इस मामले में एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। बुद्धू पड़ा निवासी अरुण उर्फ अन्नू हलवाई का काम करते हैं। उनकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। अरुण के तीन बच्चे जिनमें दो बेटे और एक बेटी हैं। अन्नू हलवाई का काम करके ही परिवार का पालन पोषण करते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )