बिजनौर: पुलिस कस्टी से आरोपी फरार, SP नीरज जादौन की 3 सिपाहियों व कोतवाल पर सख्त कार्रवाई से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जनपद में मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी स्याऊ लाया गया शांतिभंग का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं, इस मामले में एसपी नीरज जादौन (SP Neeraj Jadaun) ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया गया है। उधर, लापरवाही बरतने पर चांदपुर कोतवाल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एएसपी देहात को सौंपी मामले की जांच

इसके साथ ही एसपी ने एएसपी देहात को विभागीय जांच सौंपी है। जानकारी के अनुसार,  चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर ककराला निवासी सुदेशना अपने बेटे ललित पुत्र अमर सिंह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने धारा 151 में ललित का चालान किया था। उसे एसडीम कोर्ट में पेश किया जाना था।

Also Read: वाराणसी: 92 लाख रुपए बरामदगी के मामले में इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त, संदिग्ध पाई गई थी भूमिका

वहीं, पेश करने से पहले सोमवार दोपहर चांदपुर थाने में तैनात सिपाही रोहित, पंकज और हरिओम ललित को अन्य आरोपितों के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर सीएचसी स्याऊ लाये थे। सीएचसी में चिकित्सक एक-एक आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कर रहे थे। इस दौरान ललित पुलिसकर्मियों से अति लघुशंका करने की बात कहकर शौचालय की ओर गया था। वहां से फरार हो गया था। वह हथकड़ी भी ले गया था।

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

हालांकि, पुलिसकर्मियों ने आरोपी की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं, मामले में एसपी नीरज जादौन के आदेश पर देर रात सिपाही पंकज, रोहित और हरिओम के खिलाफ चांदपुर थाने में मुकदमा किया गया है। तीनों को निलंबित कर दिया है। उधर, लापरवाही बरतने पर चांदपुर कोतवाल मनोज परमार को भी लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच एएसपी देहात रामअर्ज को सौंपी गई है।

Also Read: पीलीभीत: न्यूड होकर महिला को वीडियो कॉल करने वाला SO फरार, संबंध बनाने की कह रहा था बात, जेल भेजने की धमकी भी दी

एसपी नीरज जादौन ने बताया कि आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार हुआ है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )