राजधानी लखनऊ में भरी अदालत में माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (Sanjeev Jeeva Murder) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बड़ी बात सामने आई है। सोमवार को हत्या के आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विजय यादव नेपाल में सुपारी मिलने की बात कह रहा है।
वह कह रहा है कि अतीक लखनऊ जेल में बंद है। इसकी दाढ़ी एक बार जीवा ने कटवादी थी। अतीक का भाी मुझे नेपाल में मिला था, उसका नाम असलम है। कुर्ता पायजामा पहनता है। हल्की दाढ़ी रखता है। उसने बोला था कि मेरे भाई अतीफ की दाढ़ी कटवा दी थी। तुम मेरे लिए काम करो, मैं तुम्हें 20 लाख रुपये दूंगा।
आरोपी विजय यादव का वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। अगर विजय पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में था और सुरक्षाकर्मियों ने ही उससे पूछताछ की थी तो यह वीडियो वायरल क्यों किया गया? विवेचक ने विजय को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी दी, उसके तुरंत बाद वीडियो वायरल हो गया। ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या विजय ने वास्तविक तथ्यों को छिपाने के लिए यह बयान दिया है? क्या वह मुख्य साजिशकर्ता को बचाना चाह रहा है?
इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि वायरल वीडियो से कोई मतलब नहीं है। पुलिस कस्टडी में आरोपित से पूछताछ की जाएगी। बयान पहले भी दर्ज किया गया था। आगे भी आरोपित का बयान दर्ज कर छानबीन होगी। साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं। उधर, हत्यारोपित का बयान सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
कहा जा रहा है कि विजय को असलम ने एक लाख रुपये एडवांस दिए थे। आरोपित को जो रुपये मिले थे, उसे उसने अपने दोस्तों के खाते में जमा करवाए थे। पुलिस आरोपित के पास से बरामद रिवाल्वर के बारे में जानकारी लेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )