बॉलीवुड: कॉमेडी शो में लल्ली के किरदार में मशहूर हुईं भारती सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भारती एक ऐसी कलाकार हैं, जो स्टेज पर आने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान और दिलों में अपनी छाप छोड़ जाती हैं। भारती सिंह का आज जन्मदिन है और वह 37 साल की हो गई हैं। उन्होंने बचपन से अभी तक अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखें हैं। एक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद जब ड्रग्स केस में भारती का नाम सामने आया था तो इनपर तरह तरह के सवाल उठना शुरू हो गए थे। इन सब बातों पीछे छोड़ते हुए भारती ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है।
ड्रग्स केस में आया था नाम
बता दें कि भारती ने कुछ समय पहले ही ये खुलासा किया था कि उनकी मां जन्म से पहले ही उन्हें मार देना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने कई बार कोशिश भी की। लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। हालांकि भारती ने ये भी कहा जन्म के बाद उनकी मां ने उन्हें बहुत प्यार से पाला। भारती जब दो साल की थी तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया। बच्चों को पालने के लिए मां को बहुत मेहनत करनी पड़ी। कई बार तो भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता था।
ऐसे में जब अपनी काबिलियत के बल पर भारती ने कॉमेडी की शुरुआत की तो उन्हें अपने वजन की वजह से भी काफी ट्रोल होना पड़ा था। बावजूद इसके भारती ने इंड्रस्टी में अपनी अलग पहचान बनाई। हाल ही में उनका और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ के दौरान एक ड्रग पैडलर ने कॉमेडियन भारती और हर्ष का नाम लिया था। एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर और ऑफिस पर रेड की थीं, जहां से 86.5 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ था। हर्ष और भारती पर पर धारा 20(b)(ii)(A) और एनडीपीएस 1985 के तहत मामला दर्ज किया था। दोनों को मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत ने जमानत दे दी है।
करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन
बता दें कि कभी पैसे के लिए मोहताज भारती सिंह आज करोड़ों की मालकिन हैं और वो एक एपिसोड के 6 से 7 लाख तक वसूल करती हैं। भारत कॉमेडी के अलावा कई सारे अवॉर्ड शो और साथ ही कई सारे रियलिटी शो का भी हिस्सा रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह की नेट वर्थ 22 करोड़ है।
>
Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )