लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बता दें कि लिस्ट में उत्तर प्रदेश की कैराना, बुंलदशहर और नगीना सीट शामिल हैं. कैराना से बीजेपी ने प्रदीप चौधरी, बुंलदशहर से भोला सिंह को तो नगीना से डॉ. यशवंत को अपना उम्मीदवार बनाया है.
तीन बार विधायक रह चुके हैं प्रदीप चौधरी
प्रदीप चौधरी के नाम के ऐलान के साथ ही हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को लेकर लगाई जा रही कयासों का दौर खत्म हो गया. कैराना से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी नकुड़ और गंगोह से अलग-अलग तीन बार विधायक रहे हैं. गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रदीप आरएलडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (एसपी) में भी रह चुके हैं.
Also Read: बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, इन नेताओं को मिला टिकट
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी के हुकुम सिंह ने 5 लाख 65 हजार 9 सौ 9 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. यहां दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन को 3 लाख 29 हजार 81 वोट मिले थे. हुकुम सिंह के निधन के बाद कैराना लोकसभा सीट पर वर्ष 2018 में उपचुनाव हुए थे. तब यहां से बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा था.
Also Read: बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों का ऐलान, शाहनवाज हुसैन का पत्ता साफ़ तो गिरिराज की सीट बदली
हालांकि, चुनावी मुकाबले में समाजवादी पार्टी (एसपी) उम्मीदवार रहीं तबस्सुम हसन ने मुकाबला अपने नाम किया था. वहीं इस बार भी एसपी ने तबस्सुम हुसैन पर दांव खेला है. इसके अलावा लिस्ट में तेलंगाना के 6, केरल से एक और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )