उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई दिन पर दिन बेहद रोचक होती जा रही है। चुनावी तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी जल्द ही एक बार फिर बड़ा बदलाव करने जा रही है। कहा जा रहा है कि सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वह गुरुवार को यानी 25 अप्रैल को कन्नौज से नामांकन कर सकते हैं। सपा कन्नौज से घोषित प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव का टिकट काटकर जल्द ही अखिलेश यादव को उम्मीदवार बना सकती है। वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी व सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
कोई दूसरा चुनाव लड़ेगा तो उसकी जमानत हो जाएगी जब्त
सुब्रत पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की पार्टी है और उनकी जेब में पड़ी है। जब जिसको चाहे जेब से टिकट निकालकर दे दें और जब चाहे किसी का भी टिकट काट सकते हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव के अलावा किसी ने चुनाव लड़ा तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी। चाहे वो सैफई से ही प्रत्याशी क्यों न हो। अखिलेश का घमंड टूट गया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, "अखिलेश यादव की पार्टी उनकी जेब में है, किसी को भी वे टिकट दे सकते हैं और किसी की भी टिकट काट सकते हैं… मैं अखिलेश यादव को एक ही सलाह दूंगा कि वे खुद यहां से चुनाव लड़ें ताकि एक बराबरी की लड़ाई हो… अगर कोई और… pic.twitter.com/Ec2AoEVI8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव बड़े कन्फ्यूज नेता हैं। कई लोगों को टिकट देकर उनका टिकट काट दिया है। अगर अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे तो कम से कम एक बराबरी की लड़ाई होगी। क्योंकि हम कन्नौज के जन्म लोग दूसरी मिट्टी के होते हैं, जब तक लड़ाई बराबरी की नहीं होती तब तक मजा नहीं आता है। बराबरी की लड़ाई तभी संभव है, जब अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे। वरना कोई दूसरा चुनाव लड़ेगा तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी।
सपा का अस्तित्व बचाना है तो अखिलेश को लड़ने आना होगा
उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी का अस्तित्व बचाना है तो अखिलेश यादव को चुनाव लड़ने आना ही होगा। सुब्रत पाठक ने कहा कि हमने अखिलेश यादव से पहले ही कहा था कि आप कन्नौज आकर चुनाव लड़िए। अखिलेश यादव के अलावा कन्नौज से और कोई चुनाव नहीं लड़ सकता है। अखिलेश को बड़ा घमंड था कि हम किसी को भेज देंगे तो वो चुनाव जीत जाएगा। लेकिन अब अखिलेश का ये घमंड अब टूट रहा है।
बीजेपी उम्मीदवार ने बताया कि हमने अखिलेश से कहा था कि अगर आप सैफई से किसी को भी भेज देंगे तो भी उसकी जमानत जब्त हो जाएगी। मुझे अच्छा लग रहा है कि अखिलेश यादव खुद कन्नौज से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने आ रहे हैं। अखिलेश समझ गए हैं कि अगर कन्नौज सीट से तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़ाया तो समाजवादी पार्टी यहां से खत्म हो जाएगी। सपा के 80 फीसदी मतदाता और कार्यकर्ता मेरे साथ खड़े हो जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )