गाज़ियाबाद: बीजेपी-कांग्रेस में है कांटे की टक्कर, जनता तय करेगी अपना प्रतिनिधि

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है. वैसे-वैसे गाज़ियाबाद की जनता के दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही है. अब जनता के मन संशय इस बात का है कि वो किस पार्टी और कौन से नेता को वोट करे, जो उनके सुख-दुःख में साथ खड़े रहें और साथ ही जिले में विकास का काम भी करें. बता दें गाज़ियाबाद लोकसभा सीट से अभी हाल में ही बीजेपी सांसद जनरल वीके सिंह को टिकट मिला है. जिसके बाद अब चुनावी मैदान में उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा है. बीजेपी और कांग्रेस के दोनों ही नेताओं की पकड़ जनता से काफी अच्छी है.


Also Read: सपा प्रत्याशी पूजा पाल के काफिले में शामिल 170 गाड़ियों ने नहीं चुकाया टोल टैक्स, लगा 17850 रुपये का चूना


एक नजर जनरल वीके सिंह के बारे में

बीजेपी के सांसद जनरल वीके सिंह ने साल 2014 में काफी ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की थी और साथ ही 5 साल बाद भी लगातार गाज़ियाबाद की जनता की पहली पसंद बने हुए है. ये भी दावा भी किया जा रहा है कि इस बार भी वीके सिंह काफी ज्यादा वोटों से जीत सकते है. बता दें जनरल वीके सिंह ने सेना में 42 साल रहकर देश की सेवा की है. ये भी एक वजह है कि जनता उन पर काफी विश्वास करती है. गाज़ियाबाद की जनता का मानना भी है कि इन 5 वर्षो में जिले में काफी विकास हुआ है.


Image result for bjp vk singh

Also Read: हाथरस: 2 साल पहले 10वीं और अब 12वीं फेल हुए बीजेपी प्रत्याशी, शिक्षा विभाग पर मढ़ रहे आरोप


जानिए डॉली शर्मा के बारे में

इस बार लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस ने गाज़ियाबाद से युवा महिला चेहरा डॉली शर्मा को प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है. जनता के मुताबिक डॉली शर्मा काफी मिलनसार और अच्छी प्रत्याशी है. जो कि अल्पसंख्यकों की काफी मदद करतीं है और मुस्लिम वोटरो पहली पसंद डॉली शर्मा है. बता दें डॉली शर्मा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज की बेटी हैं. वह साल 2017 में महापौर के चुनाव में उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब कांग्रेस ने उन्हें मेयर पद का प्रत्याशी बनाया. मेयर के चुनाव में डॉली शर्मा को 1 लाख 20 हजार वोट मिले थे और वह बीजेपी उम्मीदवार आशा शर्मा के मुकाबले दूसरे स्थान पर रही थीं. कयास लगाए जा रहे है कि डॉली शर्मा के चुनाव लड़ने पर ब्राह्मण मतों में इजाफा हो सकता है. वहीं देखा जाये तो गाज़ियाबाद में बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी लड़ाई है, जिसमें कि गठबंधन का चुनावी रण काफी सूक्ष्म नजर आ रहा है.


Related image

Also Read: नरेश अग्रवाल बोले- अखिलेश कल का लौंडा, हमारे पैरों पर खड़े थे अब आरोप लगा रहे कि मरवा देंगे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )