ब्राह्मण भोज पर बीजेपी आलाकमान की कड़ी नाराजगी, पंकज चौधरी का सख्त बयान जारी

लखनऊ, 25 दिसंबर 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों को कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जाति या समाज विशेष आधारित किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में दोहराव पर पार्टी संविधान के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

मीडिया में प्रसारित एक समाचार के संदर्भ में, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान कुछ भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष समाज के लिए भोज आयोजन और चर्चा का जिक्र था, प्रदेश अध्यक्ष ने इसे पार्टी के सिद्धांतों के पूरी तरह विपरीत बताया।

Also Read : पीएम मोदी का लखनऊ दौरा: 25 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से कार्यक्रम शुरू, कितनी देर तक रहेंगे पीएम? जानिए पूरा शेड्यूलhttps://breakingtube.com/pm-modis-lucknow-visit-program-begins-at-230-pm-on-december-25th-how-long-will-the-pm-stay-find-out-the-full-schedule/ 

चौधरी ने कहा, “भाजपा सिद्धांतों और आदर्शों पर खड़ी पार्टी है। हम परिवारवाद या वर्ग विशेष की राजनीति में विश्वास नहीं करते। ऐसी गतिविधियां पार्टी की संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ हैं और समाज में गलत संदेश जाती हैं।”उन्होंने बताया कि संबंधित जनप्रतिनिधियों से विस्तृत बातचीत की गई है और उन्हें भविष्य में ऐसी गतिविधियों से पूरी तरह बचने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

चौधरी ने चेताया, “यदि कोई जनप्रतिनिधि भविष्य में इस तरह की गतिविधि दोहराता है, तो इसे अनुशासनहीनता मानकर कार्रवाई की जाएगी।”प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा की सर्वस्पर्शी और विकास आधारित राजनीति पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद और विकास की राजनीति ने उत्तर प्रदेश में जातिवाद की पारंपरिक राजनीति को करारा झटका दिया है।

सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां जाति की संकीर्ण राजनीति के सहारे अब प्रासंगिकता खो रही हैं और उनका भविष्य अंधकारमय है।चौधरी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “ये दल अब अंधेरे में तीर चला रहे हैं, लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधि पार्टी की मर्यादा और अनुशासन में रहकर काम करते हैं। उन्हें किसी नकारात्मक नैरेटिव का शिकार नहीं बनना चाहिए।”यह बयान भाजपा की आंतरिक अनुशासन व्यवस्था की कड़ाई को दर्शाता है, जहां पार्टी नेतृत्व किसी भी तरह के संकीर्ण हितों से ऊपर उठकर सर्वव्यापी विकास की राजनीति को मजबूत करने पर जोर दे रहा है।