भारतीय जनता पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) ने देश की आजादी से पहले बन सभी कानूनों को खत्म कर नए कानून बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि ऐसा कर दिया जाए तो देश की 80% समस्यायों का समाधान हो जाएगा. फोरम फॉर लीगल रिफार्म द्वारा आयोजित “नया भारत नया कानून” के अंतर्गत मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अश्विनी उपाध्याय ने अपने संबोधन के दौरान ये बातें कहीं.
एक देश एक कानून की बात करते हुए अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि किसी भी देश का पतन तभी होता है जब उस देश का कानून लचर और राजा लिबरल हो. उन्होंने समान शिक्षा, समान नागरिक संहिता, घुसपैठ नियंत्रण, नशा नियंत्रण, भ्रष्टाचार नियंत्रण और जनसंख्या नियत्रंण कानून को देश की जरूरत बताया. उपाध्याय ने कई ऐसे कड़वे सच को उदाहरण के साथ सामने रखा जिससे श्रोता लगातार तालिया बजाते रहे.
वहीं जाने माने टीवी एक्टर सुरेश बेदी ने अश्विनी उपाध्याय और अपने रिश्ते को राम और गिलहरी का रिश्ता बताया. उन्होने अपने पारिवारिक रिश्तों का जुड़ाव संघ से बताकर कहा कि वे इस बात का भरोसा रखते हैं कि जिन प्रयासों को लेकर अश्विनी जी जनजागरण के लिये भ्रमण कर रहें हैं वो दिन जरूर आएगा. देश से सारे काले कानून खत्म होकर देश में एक बार फिर राम राज्य कायम होगा.
संघ विचारक रतन शारदा ने इतिहास के कई किस्सों से अश्विनी उपाध्याय की बात को बल दिया. साथ ही उन्हें कानूनी योद्दा कहकर संबोघित किया. रतन शारदा ने कहा कि हम सब को अश्विनी जी का साथ देकर उन्हे और मजबूत बनाना है. उन्होंने विश्वाश दिलाया की वो अश्विनी जी के साथ हैं.
Also Read: अखिलेश यादव ने गांधी-पटेल से की ‘जिन्ना’ की तुलना, कहा- भारत की आजादी में थी उनकी अहम भूमिका
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )