भाजपा नेता ने ममता बनर्जी को भेजी रामायण, बोले- पढ़िए, समझिये, कुछ न समझ आये तो पूछ लीजिये

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुए ‘जय श्री राम’ पर घमासान चुनाव के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा. इसे लेकर ममता और उनकी पार्टी की खीज देखी जा रही है. इसी बीच बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पढ़ने के लिए रामायण भेजी है, इतना ही नहीं उपाध्याय ने समझ न आने पर उनसे संपर्क करने की बात भी कही है.


अश्विनी उपाध्याय ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ” जय श्री राम, ममता जी. मैं आपको अनुवाद के साथ श्रीरामचरितमानस भेज रहा हूं, कृपया इसे स्वीकार कीजिये, पढ़िए, समझिये, आत्मसात कीजिये और जीवन में लागू कीजिये. कुछ भी न समझ आये तो पूछने के लिए आप कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं”.



बता दें कि गौरतलब है कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लोगों के उस समूह पर भड़कने के लिए निशाना साधा जो उनकी कार के आगे जय श्रीराम बोल रहे थे. बीजेपी ने सवाल किया कि क्या राज्य में जय श्रीराम का नारा लगाना अपराध है. गुरुवार को बनर्जी तब नाराज हो गई थीं जब कुछ व्यक्तियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. इन लोगों ने जय श्रीराम का नारा तब लगाया जब उनका काफिला बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के भाटपारा क्षेत्र से गुजर रहा था. पिछले महीने के शुरू में एक विडियो में दिखाया गया था कि बनर्जी पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में तब नाराज हो गईं थीं जब कुछ व्यक्तियों ने उनके काफिले के सामने जय श्रीराम के नारे लगाए थे.


Also Read: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच दिव्या स्पंदन ने डीऐक्टिवेट क‍िया ट्विटर अकाउंट, सारे ट्वीट किये डिलीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )