कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच दिव्या स्पंदन ने डीऐक्टिवेट क‍िया ट्विटर अकाउंट, सारे ट्वीट किये डिलीट

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस में खलबली मची हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी अभी भी इस्तीफ़ा देने पर अड़े हैं, वहीँ पार्टी को कोई दूसरा अध्यक्ष ढूंढने की बात कह रहे हैं, इतना ही देश के तमाम राज्यों के और जिलों के अध्यक्षों के इस्तीफों का अंबार राहुल की मेज पर लगा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदन ने अपने ट्विटर अकाउंट को डीऐक्टिवेट कर दिया है.


दिव्या स्पंदन ने अकाउंट को डीऐक्टिवेट करने से पहले उन्‍होंने अपने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए. उन्‍होंने सोशल मीडिया बायो में भी कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी का परिचय भी हटा लिया था. अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद दिव्या स्पंदन ने अपना पद छोड़ दिया है. कांग्रेस पार्टी या खुद दिव्या की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.


काफी समय से ऐसी खबरें चल रही हैं कि सोशल मीडिया प्रभारी के पद से दिव्या की छुट्टी हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिव्या ने इस सवाल के जवाब में सिर्फ यही कहा कि इस तरह की खबरें देनेवाले सूत्र गलत हैं. कांग्रेस की मीडिया विंग की तरफ से भी ऐसी कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की गई है.




बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़कर शिवसेना का दामन थाम लिया था. चतुर्वेदी ने भी पहले अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस प्रवक्ता का परिचय हटाया था और फिर सार्वजनिक तौर पर फैसले का ऐलान किया.


कौन हैं दिव्या स्पंदन 

कन्‍नड़ अभिनेत्री रम्‍या कांग्रेस नेता हैं जिनका वास्‍तविक नाम दिव्या स्पंदन है. रम्‍या का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ. उनकी मां रंजीता कांग्रेस पार्टी की वरिष्‍ट नेता हैं और वो राम्‍या की सिंगल पेरेंट हैं. उन्होंने ऊटी में सेंट हिल्डा के स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की. रम्या ने तेलगु, तमिल के साथ-साथ हिंदी फिल्‍मों में भी काम किया है. राम्या ने 2011 में कांग्रेस के टिकट पर कर्नाटक के मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से एमपी का चुनाव जीता, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में वे इसी चुनाव क्षेत्र से 5500 वोटों से चुनाव हार गईं.


Image result for divya spandana

पिता को लेकर सवालों में घिरी रहीं  

अपने पिता को लेकर राम्‍या हमेशा से अजीब स्‍थितियों में घिरी रहीं. बचपन में वो अपने दोस्‍तों को पिता के बारे में झूठी कहानियां सुनाती रहती थीं. कभी वो कहतीं कि उनके पिता की एक प्‍लेन क्रैश में मृत्‍यु हो गयी तो कभी उन्‍हें अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्‍डर बता कर विदेश में कहीं रह रहे बता देतीं. उनके मानस पिता आरटी नारायण थे जिन्‍होंने उनका पालन पोषण किया. पिछले चुनावों के दौरान भी उनके ऊपर पिता के नाम को लेकर कई आक्षेप लगाये गए थे.


Related image

राजनीतिक जीवन 


राम्‍या की मां रंजीथा खुद कांग्रेस नेता हैं और उनके पालक पिता नरायण भी कांग्रेसी नेता और कर्नाटक  के पूर्व मुख्‍यमंत्री कृष्‍णा के करीबी मित्र थे. यही वजह है कि राम्‍या का रुझान राजनीति में हुआ और वो कांग्रेस की सांसद भी बनी.


Also Read: कांग्रेस MLA समेत 4 लोगों पर महिला को छेड़ने का आरोप, दी जान से मारने की धमकी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )