एयर स्ट्राइक के बाद खाली जगह में गेस्ट हाउस बनवाये, पाकिस्तान प्रेमी वहीं रहें: महेंद्र नाथ पांडेय

लोकसभा चुुनाव में एयर स्ट्राइक का मुद्दा फिर से उठाया जा रहा है. एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्षियों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने करारा जवाब दिया है. यूपी के हरदोई जिले के सांडी में मंगला देवी मंदिर के निकट आयोजित भाजपा के किसान सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा- ‘बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद बहुत जगह खाली हो गई है. पाकिस्तान को यहां गेस्ट हाउस बनवाना चाहिए. भारत में रहने वाले पाक प्रेमियों को वहीं रहना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों का जवाब देकर साबित किया है कि उनका सीना 56 इंच का है’.


Also Read: राहुल गांधी की बदजुबानी, बोले- मोदी ने जूता मारकर अपने गुरु आडवाणी जी को स्टेज से उतारा


राफेल मामले पर उन्होंने कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है’. उन्होंने कहा- ‘केंद्र और राज्य सरकार सांस्कृतिक विरासतों को सहेजने में विश्वास रखती है. एक दौर में टोपी पहनने और साफा डालने की होड़ थी, अब मंदिर जाने की होड़ लगी है’.


Also Read: रुबिका नें खुद को मुस्लिम बताते हुए पीएम से पूछा सवाल, प्रशांत बोले- क्या आपने किसी हिन्दू पत्रकार को धर्म के आधार पर सवाल पूछते देखा?


विपक्षियों द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने पर महेंद्र नाथ पांडेय ने साल 1971 का युद्ध याद दिलाते हुए कहा कि ‘अटल जी ने कहा था कि इस समय मेरा देश भारत है, मेरी पार्टी भारत है, मेरा चुनाव निशान भी भारत है. लेकिन अब विपक्षी दल देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी सवाल उठाते हैं. जनता से सवाल किया कि मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर’.


Also Read: अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणापत्र, सामाजिक न्‍याय के लिए ‘सवर्णों’ पर लगाएंगे टैक्स


उन्होंने आंकड़ों से बताया कि हरदोई जिले में कितने बड़े पैमाने पर किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला. उन्होंने आगे कहा कि ‘चौधरी चरण सिंह के बाद किसानों के लिए जितना कार्य नरेंद्र मोदी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया. अटल जी ने किसानों की भलाई के लिए स्वामीनाथन कमेटी बनाई, लेकिन इसकी रिपोर्ट 10 साल तक कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार दबाए रही’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )