यूपी: मामूली बात पर BJP नेता ने सिपाही पर तानी कारबाइन, गिरफ्तार, SO ने समझौता कराकर छोड़ा

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ पुलिस के जवान लोगों की मदद में खड़े हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ सत्ताधारी नेता दबंगई से बाज नही आ रहे। मामला फर्रुखाबाद जिले का है, जहां वीडियो बनाने से नाराज भाजपा नेता ने पीआरवी के सिपाही से अभद्रता कर दी। विरोध करने पर अपने गनर की कारबाइन छीन कर सिपाही पर तान दी। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बीजेपी नेता को पकड़ लिया और थाने ले आई। हालांकि समझौते के बाद उसे छोड़ दिया गया।


ये है मामला

अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी एक भाजपा नेता को सरकारी गनर मिला है। गुरुवार रात गांव के चार लोगों ने भाजपा नेता से गालीगलौज कर मारपीट करने का प्रयास किया। इस पर नेता ने यूपी 112 पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पीआरवी के सिपाही ने भाजपा नेता से पूरे मामले की जानकारी की और इसका वीडियो बनाने लगा।इस पर भाजपा नेता भड़क उठे और सिपाही पर सरकारी गनर से छीनकर कारबाइन उन पर तान दी। सिपाही से अभद्रता कर उसका रजिस्टर भी फाड़ दिया।


Also read: लखनऊ: पत्रकार का कोरोना से निधन, संक्रमण के डर से शव नहीं लेने आए परिजन तो कंधा देने आगे आई पुलिस, कराया अंतिम संस्कार


एसओ ने कराया समझौता

सिपाही ने तत्काल ही खुद को बचाते हुए थाने खबर दी। तो सूचना पर पहुंची पुलिस टीम बीजेपी नेता को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस भाजपा नेता को पकड़कर थाने ले आई। रात भर थाने में ही बैठाया। शुक्रवार की सुबह भाजपा नेता के पक्ष में पैरवी होने लगी। एसओ अंकुश राघव ने पीआरवी के सिपाही को बुलाकर दोनों में समझौता करवा दिया। जिसके बाद बीजेपी नेता को छोड़ दिया गया। हालांकि नेता की तहरीर पर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )