लखनऊ: पत्रकार का कोरोना से निधन, संक्रमण के डर से शव नहीं लेने आए परिजन तो कंधा देने आगे आई पुलिस, कराया अंतिम संस्कार

कोरोना महामारी के समय जहां एक तरफ लोग अपने घरों में बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में उनकी मदद के लिए फील्ड पर तैनात हैं। मामला लखनऊ का है, जहां एक कोरोना संक्रमित पत्रकार का शव घर में लावारिस अवस्था में मिली है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से कॉन्टैक्ट किया। लेकिन संक्रमण के डर से कोई आगे नहीं आया। जिसके बाद पत्रकार का अंतिम संस्कार पुलिस ने किया। पुलिस के इस काम की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि मृतक पत्रकार मशहूर दिवंगत टीवी पत्रकार सुरेंद्र प्रताप सिंह (एसपी सिंह) के भतीजे थे। 


पुलिस ने की थी अपील

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर निवासी चंदन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें कोरोना से संक्रमित भी बताया जा रहा है। गुरुवार को उन्हें अपने कमरे में ही मृत पाया गया था। मकान मालिक की सूचना के बाद पुलिस ने उनके शव को अपने कब्जे में ले लिया। चंदन के परिजन के बारे में कोई जानकारी न मिलने के बाद सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने एक अपील जारी की। इसमें उनके परिजन से संपर्क कराने को कहा गया था।


पुलिस ने बहुत कोशिश की कि चंदन प्रताप सिंह के फोन से उनके परिजन से संपर्क हो पाए लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। उनके किसी रिश्तेदार से बात भी हुई लेकिन उन्होंने लखनऊ पहुंचने में असमर्थता जताई। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए खुद पत्रकार का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। गोमतीनगर थाने में तैनात एसआई दयाराम साहनी, अरुण यादव, राजेंद्र बाबू और प्रशांत सिंह ने चंदन को कंधा दिया।


लखनऊ में करते थे काम

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदन मशहूर पत्रकार एसपी सिंह के भतीजे थे। परिवार से मनभेदों के चलते वो अकेले रहते थे। चंदन प्रताप सिंह ने न्यूज एक्सप्रेस, टोटल टीवी और न्यूज 17 जैसे संस्थानों में काम किया है। फिलहाल, वह लखनऊ के गोमतीनगर में एक वेब पोर्टल में काम करते थे। अपने माता पिता की मौत पर भी ये अपने घर नहीं गए थे।


Also Read: UP: अस्पतालों में तत्काल बढ़ाएं जाएं 33 हजार बेड, CM योगी ने दिए आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )