मध्य प्रदेश: अजय सेंगर को BJP ने बनाया सोशल मीडिया का प्रदेश सह संयोयक

विदिशा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुसंशा, संगठन महामंत्री सुभाष भगत, सह-संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल  की सहमति से सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने राकेश सूर्यवंशी कुरवाई एवं विदिशा के युवा नेता अजय सेंगर (Ajay Sengar) को भाजपा सोशल मीडिया का प्रदेश सह संयोजक नियुक्त किया है.

राकेश सूर्यवंशी एवं अजय सेंगर (Ajay Sengar) लंबे समय से पार्टी में सक्रिय है और युवाओं मेंबहुत लोकप्रिय हैं. राकेश सूर्यवंशी पहले वह अनुसूचित जाति मोर्चा में भी प्रदेश पदाधिकारी रहे हैं और अजय प्रताप सिंह सेंगर आईटी सेल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे हैं इनकी नियुक्ति पर पार्टी के जिलाध्यक्ष डाक्टर राकेश जादौन, सुरेंद्र चौहान, दिनेश कुशवाह पंकज पांडे देवेंद्र रघुवंशी सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुभकामनायें देते हुये उज्ववल भविष्य की कामना की है.

Also Read: जब भांजे ने की शिवराज से शिकायत तो मामा शिवराज ने जवाब से कर दिया लाजवाब, पढ़ते ही मुस्कुराएंगे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )