यूपी: जिसके पास है ये सर्टिफिकेट सिर्फ उसी को मिलेगा फ्री राशन, दुकानों पर स्वास्थ्य टीम करेगी चेकिंग

 

योगी सरकार लगातार लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है। पर, कई जगह देखा जा रहा है कि आज भी लोग वैक्सीन लगवाने से पीछे हट रहे हैं। जिसको देखते हुए अलीगढ़ प्रशासन ने अब एक नया और बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, प्रशासन की मानें तो स्वास्थ्य विभाग ने नया स्लोगन दिया है ‘पहले टीकाकरण कराएं, फिर राशन लाएंगे, कोरोना हाराएंगे’। टीकाकरण का प्रमाण पत्र देने पर ही फ्री राशन मिलेगा। प्रशासन के निर्देश पर सभी राशन की दुकानों को नियमित खोला जाएगा।

जारी किया गया नया स्लोगन

जानकारी के मुताबिक, लोगों को टीकाकरण से जागरूक करने के लिए सरकार ने तरह तरह के अभियान चलाए। टीवी, अखबार सभी जगह एड दिया लेकिन काफी जगह लोग आज भी वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। ऐसे में अब कई जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर जागरूकता फैलाने का अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में अब सभी राशन की दुकानों पर बोर्ड लगा दिया गया है कि जिसने वैक्सीन लगवा ली होगी, फ्री राशन सिर्फ उसी को मिलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नया स्लोगन दिया है ‘पहले टीकाकरण कराएं, फिर राशन लाएंगे, कोरोना हाराएंगे’।

प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में कोटेदार, शिक्षक, प्रधान, सचिव, आंगनबाड़ी को हर घर दस्तक अभियान में लगाया है। यह टीमें घर-घर जाकर लोगों को टीककारण लगाने को प्रेरित करेंगी। और स्वास्थ्य विभाग की एएनएम इनकों टीका लगाएंगे। इसके बाद टीकाकरण में वृद्धि हुई तो सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने राशन की दुकानों पर टीकाकरण सेशन लगाने की योजना बनाई। जिस पर मंजूरी हो चुकी है। शनिवार से शहर के 198 राशन की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग सेंशन साइट लगाएगा। जहां पर एएनएम व स्टाफ नर्स द्वारा राशन लेने आने वाले 18 से ऊपर सभी का टीका लगाया जाएगा।

डीएम ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे, डीएम ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन शतप्रतिशत कराने के लिए नए सिरे से तैयारी की गई। लोगों से अपील है की पहली डोज जरूर लगवा लें। समय पूरा होने पर दूसरी डोज भी लें। राशन की दुकानों पर टीकाकरण का प्रमाण पत्र देने पर ही राशन दिया जाएगा और राशन की दुकानों पर भी वैक्सीनेशन होगा।

Also Read: PM मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का किया शिलान्यास, बोले- पहले की सरकारों ने UP को दिखाए झूठे सपने

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )