देवरिया हत्याकांड पर भड़के BJP विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की चेतावनी- अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें भूमाफिया और अधिकारी

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जनपद में 10 बीघा जमीन को लेकर हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ देवरिया सदर सीट से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Shalabh Mani Tripathi) ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें।

दोषियों को भाजपा विधायक की चेतावनी

भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्वयं इस घटना पर नजर रखे हुए हैं। मैं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार और एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार के भी निरंतर संपर्क में हूं। भूमाफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध निर्णायक जंग लड़ी जाएगी। वे बचेंगे नहीं। चाहे उन्हें किसी की भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो। देवरिया के फतेहपुर में ग्राम सभा की जमीन पर कब्‍जा करके कैसे आलीशान मकान बना और यह अवैध मकान किस प्रकार अब बचा रहा, इसमें जांच के साथ ही साथ प्रभावी कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई जो नज़ीर बने। यह घटना कतई स्वीकार्य नहीं है।’

Also Read: UP: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की मांग का संगीत सोम ने किया विरोध, बोले- वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाने का मतलब मिनी पाकिस्तान बनाना

उन्होंने आगे लिखा, ‘बेबस लोगों, बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफिया कायर और नपुंसक हैं। उनका उचित और कानूनी इलाज होकर रहेगा। साथ ही इस मामले में दोषी महाभ्रष्ट राजस्व अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें।’

एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

दरअसल, देवरिया जिले के रूद्रपुर इलाके में जमीन के विवाद को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई। पूर्व जिला पंचायत प्रेमचंद यादव की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर हमला कर पांच लोगों को मौत के घाट उतार उतार दिया।

Also Read: ‘सनातन ही एकमात्र धर्म, बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति’, गोरखनाथ मंदिर में बोले CM योगी

यही नहीं, उनके बेटे गांधी की भी हत्या कर दी गई, जिसका 2 अक्टूबर को जन्मदिन था। उधर, उनका छोटा बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बड़े बेटे सर्वेश की जान इसलिए बच गई, क्योंकि हमला होने से पहले ही रविवार की शाम वो बलिया में कथा कहने के लिए निकल गया था।

प्रेमचंद्र की लाश मिलने के बाद सत्य प्रकाश के घर पर हमला

जानकारी के अनुसार, रूद्रपुर के फतेहपुर गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्य प्रकाश दुबे का जमीन को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इस बीच 2 अक्टूबर की सुबह जैसे ही प्रेमचंद यादव की लाश मिली, यह झगड़ा खौफनाक मंजर में बदल गया। हालांकि, अभी तक प्रेमचंद्र की मौत का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन बदले की आग में प्रेमचंद्र के परिजनों ने धारदार हथियार व बंदूक से लैस होकर सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया।

Also Read: CM योगी ने नैमिषारण्य धाम में किया पूजन-हवन, कहा- अयोध्या की तर्ज पर संवारेंगे नैमिष तीर्थ, धन की कोई कमी नहीं

इस दौरान उन्होंने सत्य प्रकाश समेत घर के पांच सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडीजी जोन, कमिश्नर, डीएम-एसपी के अलावा यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार भी पहुंचे। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं, डीजीपी ने देवरिया एसपी से रिपोर्ट तलब की है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )