UP: ऑक्सीजन की खेप लेकर पीलीभीत पहुंचे BJP सांसद वरुण गांधी, कहा- यहां के लोगों की मदद के लिए अपनी संपत्ति भी रख दूंगा गिरवी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जनपद में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस बीच मंगलवार को पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) अपने पैसों से लोगों की मदद के लिए 80 लीटर ऑक्सीजन के 115 बड़े सिलेंडर की खेप लेकर पहुंचे। उन्होंने यह खेप जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है। साथ ही उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस संकट से लोगों को उबारने के लिए वह अपनी संपत्ति तक गिरवी रखने के लिए तैयार हैं।


बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कुछ दिन पहले ही पीलीभीत की जनता से वादा किया था कि वह इस कोरोना महामारी में जनता की मदद के लिए 100 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर भेजेंगे। उन्होंने आज (मंगलवार) को अपना वादा पूरा करके दिखाया। पीलीभीत में जरूरतमंद लोगों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके, इसके लिए वरुण गांधी ने अपने निजी खर्च से यह काम किया है। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की यह खेप मुंबई से मंगाई गई थी।


Also Read: सीएम योगी के प्रयासों का असर, बीते 24 घंटो में 947 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंची रिफिलर्स के पास


सांसद वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत जिला मेरा परिवार है और यहां पर कोरोना संकट में हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने कहा कि इस संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए वह अपनी संपत्ति भी गिरवी रखने को तैयार हो जाएंगे, लेकिन यहां के लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने देंगे।


बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यही वजह है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में कमी नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों के भीतर 21,331 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 278 लोगों ने इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गवां दी है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 हो गई है। एक दिन में करीब 29,709 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )