पांच राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, आजमगढ़ से निरहुआ को मिला टिकट

देश के पांच राज्यों में लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा (Vidhan Sabha) के उपचुनाव (By Elections) की घोषणा हाल ही में चुनाव आयोग ने की थी। जिसके बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव की सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट की है, जहां से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था। बीजेपी ने इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) को टिकट दिया है।

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट खाली है, जिस पर 23 जून को वोटिंग होनी है। बीजेपी ने रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है, जबकि अखिलेश यादव की सीट आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ चुनाव लड़ेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने निरहुआ को आजमगढ़ से उतारा था, लेकिन वो अखिलेश यादव से 2 लाख 59 हजार मतों से हार गए।

इस वजह से माना जा रहा था कि उपचुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी बदलेगी, लेकिन बीजेपी ने फिर भोजपुरी स्टार पर ही भरोसा जताया। वहीं, त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। यहां के टाउन बोरदोवली से माणिक शाह, अगरतला से अशोक सिन्हा, सुरमा से स्वप्न दास पॉल और जुबराजनगर से मालिना देवनाथ को प्रत्याशी बनाया गया है।

Also Read: UP Loksabha by Poll: समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में दलित चेहरे पर लगाया दांव, सुशील आनंद को बनाया प्रत्याशी

इसके अलावा आंध्र प्रदेश की आत्मकूर विधानसभा सीट से गुंदलपल्ली भरत कुमार यादव और झारखंड की मंदर विधानसभा सीट से गंगोत्री कुजुर मैदान में हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )