UP Loksabha by Poll: समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में दलित चेहरे पर लगाया दांव, सुशील आनंद को बनाया प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आजमगढ़ (Azamgarh) से लोकसभा उप चुनाव (Lok Sabha by Poll) में दलित चेहरे पर दांव लगाया है। सपा ने आजमगढ़ से सुशील आनंद (Sushil Anand) को अपना प्रत्याशी बनाया है। सुशील आनंद पूर्व राज्यसभा सदस्य और बामसेफ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय बलिहारी बाबू के बेटे हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट पर डिंपल यादव उम्मीदवार हो सकती हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा देने से खाली हुई इस सीट से अब सुशील आनंद चुनाव लड़ेंगे। सुशील आनंद बसपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्वांचल के दिग्गज नेता रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं। बसपा से पूर्व राज्यसभा सदस्य बलिहारी बाबू का अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था। वह 2020 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।

Also Read: सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का किया आग्रह

विधानसभा चुनाव 2022 में आजमगढ़ जिले की सभी दस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाली समाजवादी पार्टी के इस दांव ने सभी को अचंभित कर दिया है। यादव और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता बरकरार रखने के साथ ही दलित वोट बैंक को भी जोड़ने की कोशिश की गई है। समाजवादी पार्टी अभी तक इस सीट पर डिंपल यादव अथवा रमाकांत यादव को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही थी लेकिन रमाकांत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया।

सुशील कुमार आनंद 2010 में फूलपुर से ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। 22 अगस्त 1984 को उनका जन्म हुआ। आठ बहन और दो भाई में सुशील पांचवें नंबर पर हैं। इनकी शिक्षा एम ए, एलएलबी, बीएड है। मूल रूप से फूलपुर तहसील के रम्मो पुर गांव के रहने वाले हैं वर्तमान में रैदास मंदिर हरबंशपुर में इनका आवास है। सुशील कुमार आनंद की पत्नी अनुराधा गौतम जीजीआईसी लालगंज की प्रभारी प्रिंसिपल हैं।

Also Read: कानपुर: BJP नेता के बयान पर बवाल, 2 समुदायों में हिंसक झड़प, जमकर हुई फायरिंग और बमबारी, इलाके में तनाव

सुशील के पिता स्वर्गीय बिहारी बाबू बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य और बसपा से राज सभा सांसद रह चुके हैं, बसपा से मोहभंग होने के बाद उन्होंने कागज का दामन थामा इसके बाद 2020 में सपा में शामिल हो गए थे। 28 अप्रैल 2021 उनका निधन हो गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )