UP MLC Election 2022: भाजपा ने जारी की 30 प्रत्याशियों की लिस्ट, सपा से आए सीपी चंद्र को मिला टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद अब विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने शनिवार को एमएलसी चुनाव के पहले चरण के लिए अपने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का काम 15 मार्च से फिर शुरू हुआ है, जो 21 मार्च तक चलेगा। बीजेपी को अभी 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी है।

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में ये नाम

प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडे, गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र, देवरिया से रतन पाल सिंह, आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव और बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

वहीं, झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुर से आशीष यादव आशु, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज और मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा को प्रत्याशी बनाय गया है। इसी तरह अन्य सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

Also Read: UP: 25 मार्च को योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, कैबिनेट में महिलाओं व युवाओं की होगी अहम भागीदारी

यूपी में बुधवार को एमएलसी चुनाव नामांकन की तारीख दी गई। अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकान 15 मार्च से शुरू हुआ है। इन सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होना है और इसके नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )