उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपी की बारी बहुमत से जीत हुई है। इस जीत से भाजपा के समर्थक काफी उत्साहित हैं और जश्न मना रहे हैं। वहीं, दूसरे दल के समर्थकों को यह फूटी आंख न सुहा रहा है। कुछ ऐसा ही प्रयागराज (Prayagraj) में शनिवार की रात देखने को मिला है। यहां बीजेपी की जीत की खुशी में डीजे बजाकर जश्न मना रहे लोगों पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। पथराव और लाठी-डंडों से पिटाई की गई, जिसकी वजह से बाजपा समर्थक सतीश चौहान (BJP Supporter Satish Chauhan) की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस उपद्रव करने वालों की तलाश में जुट गई है। माहौल तनावपूर्ण है।
बीजेपी नेताओं ने किया बहरिया थाने का घेराव
बीजेपी के जिला मंत्री कमलेश पाल सुबह मौके पर पहुंचे। वहीं, बीजेपी नेताओं में हमला व हत्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक के मनमानी पूर्ण रवैया से आहत भाजपा नेताओं ने बहरिया थाने का घेराव किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए धरना पर बैठ गए। बहरिया थाने पर एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल पहुंचे। उनसे भाजपा नेताओं ने कहा कि उपनिरीक्षक संजय यादव के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज होगा उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी भाजपा नेता धरने से नहीं उठेंगे।
एसपी गंगापार ने आश्वासन पर कम हुआ लोगों का गुस्सा
एसपी गंगापार ने आश्वासन दिया कि प्रार्थना पत्र पर दारोगा के खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी। इसके बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ। फाफामऊ घाट से क्षेत्राधिकारी फूलपुर रामसागर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोप है कि इस मामले में शनिवार की रात में भाजपा कार्यकर्ता सुनील की पिटाई हल्का दारोगा संजय यादव ने की थी। हालांकि नेताओं के दबाव में आकर पुलिस ने उसे रात में ही छोड़ दिया था। वह चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि दारोगा यादवों के पक्ष में काम कर रहा है।
पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप
उधर हमला व हत्या को लेकर भाजपा नेता आक्रोशित हैं। कहा जा रहा है कि युवक की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। शरीर में लाठी के चोट के निशान भी थे। इतनी बड़ी घटना को पुलिस लीपापोती करने में जुटी है। इससे भाजपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है।
युवक का पिता गांव में यादव आबादी ज्यादा होने के कारण डरा सहमा हुआ है। वह कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। कहा जा रहा है कि यहां तक की रात में पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रवि प्रकाश हल्का दारोगा संजय यादव ने लड़के के पिता से लिखवा कर ले लिया है कि हम पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। आरोप है कि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है।
महिलाओं ने भी किया पथराव
भाजपा की विधानसभा चुनाव में जीत के बाद समर्थक लगातार विभिन्न स्थानों पर स्वागत समारोह और जश्न आदि का आयोजन कर रहे हैं। शनिवार की रात नेवादा गांव के कुछ युवकों ने मुबारकपुर चौराहे से सड़क पर डीजी बजाते हुए गांव की ओर जा रहे थे। आगे बढऩे पर यादव चौराहे के पास डीजी बजाने और विजय जूलूस निकालने का विरोध किया जाने लगा। इसे बंद करने को कहा गया, नहीं मानने पर आयोजकों और दूसरे पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई।
बात बढ़ी तो चौराहे के आसपास मौजूद महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया, इससे भगदड़ मच गई। इसके बाद विरोध कर रहे उपद्रिवयों ने लाठी-डंड़ों से भी पीटा। इसमें सतीश चौहान (20) के सिर में ईंट लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। हो-हल्ला सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। खून से लथपथ सतीश को स्वजन और ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाजपा के जिला मंत्री ने लगाया आरोप
भाजपा के जिलामंत्री गंगापार कमलेश पाल ने बताया कि गांव के यादवों ने हमला किया है, जिसमें सतीश की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसआइ संजय यादव ने संदीप पाल और शील सरोज को पकड़ लिया और थाने ले गए। दोनों सतीश पक्ष के थे, जिस पर उनको छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर बहरिया रवि प्रकाश का कहना है कि भाजपा की जीत पर जश्न मना रहे युवकों पर यादव बिरादरी के कुछ लोगों ने हमला किया। एक युवक के मौत की सूचना है। हमलावरों के बारे में पता लगाने के साथ ही उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल हमलावर पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )