UP: ‘अफसरों के हिसाब-किताब’ की धमकी देने वाले अब्बास अंसारी की बढीं मुश्किलें, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट (Mau Sadar Seat) से चुनाव जीतने वाले माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब्बास अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान अब चार धाराएं बढ़ा दी है। नवनिर्वाचित विधायक अब्बास अंसारी पर 186, 189, 153ए और 120बी तहत धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

बीते दिनों अब्बास अंसारी को थाना कोतवाली के पहाड़पुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाषण में जनता बरगलाते हुए सुना गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में अब्बास अंसारी कह रहे थे कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष अखिलेश यादव जी से कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी कीट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भइया। जो यहां है, यहीं रहेगा, पहले हिसाब किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के सर्टिफिकेट पर मुहर लगाया जाएगा।

Also Read: UP Election Result 2022: भाजपा से करारी हार के बाद EVM पर फिर बोले अखिलेश यादव, राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने अब्बास अंसारी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे तक की रोक लगा दी थी। साथ ही आयोग ने उनके ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का भी आदेश दिया था। उस समय अब्बास अंसारी के खिलाफ दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अब अब्बास अंसारी के चुनाव जीतने के बाज इस मामले में 4 धाराएं बढ़ा दी गई है।

अब्बास अंसारी ने मउ सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को करीब 40 हजार मतों के अंतर से हराया है। अब्बास अंसारी चुनाव तो जीत गए हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बन पाई है। यही वजह है कि अब उनके सुरों में बदलाव आ गया है। उन्होंने मीडिया पर ही अपने बयान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर प्रस्तुत करने की बात कही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )