लोकसभा चुनाव प्रचार में जब एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चौकीदार चोर है बोला तो वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन शुरू करके विपक्ष पर हमला बोला है. इसी कड़ी में संभल जिले के एक गांव के ग्रामीणों ने पूरे गांव में ‘चौकीदारों का गांव है और यहां चोरों का प्रवेश वर्जित है’ लिखा बोर्ड लगाए हैं. वहीं गांव में भाजपा के अलावा अन्य दलों के नेताओं की ग्रामीणों ने ‘नो एंट्री’ लगा दी है. यही नहीं गांव के लोगों ने समूचा वोट भाजपा को देने का दावा कर रहे हैं.
अन्य दलों के नेताओं की ‘नो एंट्री’
गांव में खेती बाड़ी करने वाले अजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार छवि के है. उन्होंने अन्य दलों को भ्रष्ट और बेईमान बताया. इसीलिए इस गांव में भाजपा के नेताओं के अलावा अन्य दलों के नेताओं की ग्रामीणों ने ‘नो एंट्री’ लगा दी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अस्सी घाट पर बच्चों ने रंग बिरंगे वेशभूषा में कपड़े पहन कर पीएम के कैंपेन ‘मैं भी चौकीदार’ का समर्थन करने सड़क पर उतरे थे.
Also Read: मायावती और डिंपल यादव को भी गाली देते हैं आजम खान, जया प्रदा के खुलासे से मचा हड़कंप
गांव में है मोदी की लोकप्रियता
ये पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ही नतीजा है कि यूपी के संभल जिले के एक गांव के लोग उनके द्वारा कराए गए कार्य से बेहद प्रभावित है. चंदौसी तहसील के गांव रामरायपुर गमटिया के ग्रामीणों ने पीएम मोदी से प्रभावित होकर गांव में प्रवेश करने वाली सभी मार्गो पर पोस्टर लगा दिए हैं. पोस्टरों में साफ-साफ लिखा गया है कि ‘यह गांव चौकीदारों का है और यहां चोरों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है’.
Also Read: VIDEO: गाड़ी के टायर से निकले नोटों के बंडल, कर्नाटक में आयकर विभाग ने बरामद किए 4 करोड़ रुपए
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )