महानगर विकास को लेकर बोर्ड बैठक, कई अहम प्रस्ताव पारित

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में महानगर के प्रवेश द्वार की डिजाइन बदलने, कॉलोनियों के हस्तांतरण से पहले समीक्षा बैठक, रामगढ़झील में दो नई जेटी बनाने और अन्य शहरी विकास कार्यों पर चर्चा हुई।

प्रवेश द्वार की डिजाइन में बदलाव
जंगल कौड़िया और बेलवा खुर्द कुशीनगर रोड पर एंट्री गेट बनाने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन डिजाइन पर सहमति नहीं बनी। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने नगर निगम की डिजाइन देखने और इसमें बदलाव करने का निर्देश दिया। जीडीए की प्रस्तावित डिजाइन की लागत 25 लाख रुपये थी, जबकि नगर निगम की डिजाइन की लागत करोड़ों में थी।

Also Read दीवान बाजार में हुक्का बार पर पुलिस का छापा, संचालक गिरफ्तार
कॉलोनियों का हस्तांतरण बैठक के बाद
बोर्ड बैठक में नगर निगम को 15 कॉलोनियों के हस्तांतरण का मुद्दा उठा। पार्षद पवन त्रिपाठी ने कहा कि कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं विकसित कर नगर निगम को हैंडओवर किया जाए या फिर विकास कार्यों की लागत निगम को दी जाए। जलकल विभाग से 15.50 करोड़ रुपये का अधूरा इस्टीमेट मिला है। मंडलायुक्त ने नगर निगम और प्राधिकरण अधिकारियों को पुनः बैठक कर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

रामगढ़झील में दो नई जेटी का निर्माण
बैठक में सहारा एस्टेट के पास एक जेटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर मंडलायुक्त ने दो जेटी बनाने की सहमति दी। दूसरी जेटी शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान की चारदीवारी के पास बनाई जाएगी।

Also Read Daaku Maharaj: 3 मिनट में 3 करोड़? उर्वशी रौतेला की फीस पर बड़ा खुलासा
महिला पीएसी बटालियन के लिए भूमि हस्तांतरण
सदर तहसील के कोनी गांव में 60 एकड़ हरित भूमि पर निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के लिए प्राधिकरण ने जंगल धूषण में प्रस्तावित 30 हेक्टेयर भूमि सत्यापन कराकर भू-उपयोग बदलने की मांग की।

बैजनाथपुर और विशुनपुर में जमीन खरीदी जाएगी
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत बैजनाथपुर में 176.754 हेक्टेयर और विशुनपुर में 69.684 हेक्टेयर भूमि को सहमति के आधार पर खरीदने की मंजूरी दी गई।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं