मुकेश कुमार, संवाददाता महाराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर स्थित NH-730 पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार तीन छात्राओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्राएं बोर्ड परीक्षा देने के लिए जा रही थीं।
टायर फटते ही अनियंत्रित हुई बोलेरो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। अचानक टायर फटने से गाड़ी संतुलन खो बैठी और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
Also Read चयनित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का हुआ सम्मान, डिजिटल सेवाओं के विस्तार पर जोर
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतक छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अस्पताल में भर्ती कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीएम योगी ने जताया शोक, दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी। साथ ही, प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Also Read युवती से दुष्कर्म की कोशिश और जबरन मांग भरने का सनसनीखेज मामला
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, प्रशासन ने जांच शुरू की
दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रशासन ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और बोलेरो चालक की स्थिति को लेकर भी पड़ताल की जा रही है।
यह हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर छोड़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वाहन की जांच समय रहते हो जाती या सावधानी बरती जाती, तो यह दर्दनाक घटना टाली जा सकती थी।
Also Read गोरखपुर जा रही एलटीटी एक्सप्रेस से 1.25 करोड़ के सोने के गहनों के साथ युवक गिरफ्तार
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं