दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में ई-मेल कर बम की धमकी का मामला निकला फर्जी, आरोपी को तलाशने में जुटी पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) के करीब 100 स्कूलों को बुधवार की सुबह धमकी भरे ईमेल किए गए, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया। इनमें द्वराका का डीपीएस, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं। इस धमकी भरे ईमेल के बाद स्टूडेंट्स को घर भेजा गया। पुलिस ने पैरेंट्स से कहा कि वे बिल्कुल न घबराएं। इस मामले में जांच पूरी हो गई है। पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को फेक बताया है।

आईपी एड्रेस तलाशने में जुटी साइबर टीम

पुलिस के मुताबिक, धमकी वाले किसी भी स्कूल में कुछ भी नहीं मिला है। स्कूलों में बम की खबर मिलने की घटना पर गृह मंत्रालय ने लगातार नजर बनाए रखी। साइबर टीम आईपी एड्रेस तलाशने में जुटी है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस आईपी एड्रेस से मेल किया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल को जांच में लगाया है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने किया नामांकन, बसपा ने जौनपुर से दिया है टिकट

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। ये हॉक्स मेल भी हो सकता है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के तहत जरूरी कदम उठा रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस आयुक्त से बात की। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी मिलने के मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है

दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसरों में पूर्ण जांच करने, अपराधियों की पहचान करने और कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कुछ स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी मिली। छात्रों को घर भेजकर स्कूल परिसर की तलाशी की गई। लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )