Box Office : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री रिलीज रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. राजकुमार राव की श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री अब तक 82 करोड़ 29 लाख की कमाई कर चुुकी है. ऐसे में स्त्री को लेकर कहा जा सकता है कि, राजकुमार राव की फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म स्त्री की क्लेक्शन स्पीड आलिया भट्ट की फिल्म राजी से मिलती जुलती नजर आ रही हैं. राजी को लेकर भी पहले यहीं अनुमान लगाया जा रहा था कि, फिल्म औसत कमाई ही कर पाएगी. लेकिन दर्शकों से मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स से राजी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी, और अब इसी तर्ज पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म है.
#Stree biz at a glance…
Week 1: ₹ 60.39 cr
Weekend 2: ₹ 21.90 cr
Total: ₹ 82.29 cr
India biz.
SUPER HIT… Heading towards BLOCKBUSTER status.— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2018
There’s no stopping this one… #Stree continues its DREAM RUN… Overpowers all new *Hindi* releases by a huge margin… En route to ₹ 100 cr Club… [Week 2] Fri 4.39 cr, Sat 7.63 cr, Sun 9.88 cr. Total: ₹ 82.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2018
Also Read : सारा खान और अंगद हसीजा का बेडरुम सीन हुआ लीक
फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. हॉरर कॉमेडी फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री बी दर्शकों को कापी पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी दर्शको को बेहद पसंद आ रही हैं. स्त्री हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. स्त्री को मिल रही सफलता के बाद फिल्म निर्माता दिनेश विजन ने इस फिल्म के अगले भाग को बनाने का निर्णय किया है. एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में दिनेश ने कहा है कि, स्त्री फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका है.
Also Read : ईशा गुप्ता ने पार की सारी हदें, बेड पर लेटकर किया ऐसा गंदा काम कि यूजर्स बोले- हम तैयार हैं
फिल्म स्त्री जहां से खत्म हुई है वहां से फिल्म को अगले भाग में ले जाने के लिए जगह बनती है. दिनेश ने आगे कहा है कि, स्त्री की शुरुआत वहीं से होगी जहां से फिल्म खत्म हुई है. दूसरा पार्ट देखते ही आपको कहानी आगे बढती हुई लगेगी. दिनेश ने आगे कहा कि, सच तो यह है कि, स्त्री को एक फ्रेंचाइजी के तौर पर ही लिखा था, तो इसका अगला भाग बनाना ही था. हमें खुशी है दर्शकों को फिल्म पसंद आई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )