बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Film Pathaan) रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने दर्शकों से पठान फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है।
जहां फिल्म लगे, उस सिनेमाघर को फूंक दें
महंत राजू दास ने शाहरुख खान सनातन धर्म का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं दर्शकों से अपील करता हूं कि वे फिल्म पठान का बहिष्कार करें। जहां भी यह फिल्म लगे, उन सिनेमाघरों को भी फूंक दें। जैसे को तैसे की तरह ही जवाब देना चाहिए।
Also Read: UP: गैंगस्टर एक्ट में माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, कोर्ट ने 5 लाख का जुर्माना भी लगाया
महंत ने कहा कि शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते रहते हैं। फिल्म में भगवा रंग का इस्तेमाल बिकिनी के तौर पर क्यों किया गया। यह एक नग्न प्रदर्शन है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
महंत राजू दास ने कहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार इस कोशिश में रहता है कि किस तरह से सनातन धर्म का मजाक बनाया जाए। किस तरह से हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाए। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘पठान’ में भगवा बिकनी पहनी है। दीपिका ने साधु संतों और राष्ट्र के भगवा रंग को ठेस पहुंचाया है। यह दुखद है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भी जताई आपत्ति
बता दें कि पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका की वेशभूषा को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर कुछ दृश्यों में सुधार नहीं किया गया तो सरकार विचार करेगीकि इसकी स्क्रीनिंग का क्या किया जाए। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गाने में देखी गई वेशभूषा प्रथम दृष्टया अत्यधिक आपत्तिजनक है और यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता से फिल्माया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )