Tech News: ट्विटर के ये नियम तोड़े तो हट जायेगा ब्लू टिक, फिर से पाने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली

 

जब से एलन मस्क ट्विटर के नए सीईओ घोषित किये गए हैं, तब से उन्होनें ट्विटर में काफी फेरबदल करना शुरू कर दिया था. इसी क्रम में अब ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब ये खबर सामने आई है कि, ट्विटर का ब्लू टिक हमेशा के लिए नहीं हैं. जी हां, यही सच है. दरअसल, इन नए नियमों के मुताबिक जब भी कोई ट्विटर यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर, डिस्प्ले नाम या यूजर नाम बदलता है, तो ब्लू टिक हट जायेगा. ताकि किसी के भी नाम का गलत इस्तेमाल ना होने पाए.

कंपनी ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, ट्विटर की तरफ से बताया गया, कि ट्विटर बिना जानकारी और किसी भी तरह का एक्सप्लनेशन दिए बगैर भी किसी भी अकाउंट को बंद कर सकता है. ट्विटर के इस कदम को नवंबर में लॉन्च किये गए ट्विटर ब्लू की असफलता को बताया जा रहा है. उस समय ट्विटर ब्लू सर्विस का दुरपयोग करते हुए, कई मशहूर हस्तियों और प्रसिद्द ब्रांड के नाम से फर्जी एकाउंट्स बनाकर गलत जानकारी फैलाई गयी थी. जिसके बाद चारो तरफ से पड़ रहे दबाव के कारण, ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को रोकना पड़ गया था.

की ये गलती तो हाथ से जाएगा ब्लू टिक

नए नियमों की मानें तो अगर कोई ब्लू टिक यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर, यूजर नाम या डिस्प्ले नाम में बदलाव करने पर, उसका ब्लू टिक हट जायेगा. जिसके लिए उसे फिर से वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा. ताकि ट्विटर की तरफ से यह सुनिचित किया जा सके, कि अकाउंट नियम और शर्तों को पूरा करता है या नहीं

इसके साथ ही खबर ये भी सामने आ रही है कि, ट्विटर में अब तक चले रहे सत्यापन नियमों को ख़त्म कर दिया गया है और जल्दी ही पहले से मौजूद ब्लू टिक हटा दिए जायेंगे. अब लॉन्च हुए नए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के तहत ही किसी भी यूजर को ब्लू टिक दिया जायेगा.

इसके अलावा, बिजनेस अकाउंट के लिए गोल्डन टिक और सरकारी एकाउंट्स के लिए ग्रे टिक दिया जायेगा. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है, कि बिजनेस और सरकारी एकाउंट्स के लिए 8 डॉलर का भुगतान करना होगा या नहीं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )