राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। ताजनगरी में पहुंचे अमर सिंह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के कटाक्षों का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश ने हमें घर बुलाकर बिरयानी खिलाई और फिर उसी में मूत दिया, ये कैसा सम्मान है?
अखिलेश की शादी पर दिया बड़ा बयान
अमर सिंह के इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें अमर सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अखिलेश ने हमें घर बुलाया, बिरयानी खिलाई और फिर उसमें मूत दिया, ये सम्मान है? वो आगे कहते हैं कि अखिलेश ने मुझे राज्य सभा भेज दिया बड़ा अहसान किया।
अमर सिंह ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि अखिलेश को पढ़ाया मैंने, पार्टी अध्यक्ष बनाया मैंने और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया मुलायम सिंह यादव नहीं मैं गया था। इस दौरान अमर सिंह ने अखिलेश की शादी पर बोलते हुए कहा कि अगर मैं न होता तो उनका प्रेम न होता और उनके घर लालू की बेटी होती।
Also Read : अमेठी में लगे ‘गुजराती स्मृति ईरानी वापस जाओ’ के पोस्टर्स
सपा-बसपा गठबंधन पर अमर सिंह बोले- ये हठबंधन है
बता दें कि सपा और बसपा के गठबंधन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमर सिंह ने कहा कि ये हठबंधन है। उन्होंने कहा कि जब बाढ़ आती है तो सांप और इंसान में सांप काटता नहीं है, साथ रहता है।
Also Read : भीमा कोरेगांव केस : नक्सलियों के पत्र में मिला दिग्विजय सिंह का मोबाइल नंबर, हो सकती है पूछताछ
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमर सिंह को कथित तौर पर दलाल और बाहरी बताया था और अमर सिंह ने इसी बात से नाराज होकर कहा कि अगर ये दलाल नहीं होता तो अखिलेश और डिंपल की शादी भी नहीं होती।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )