Pulwama Attack: अमेरिका, रूस सहित सभी बड़े देशों ने की पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा

गुरुवार को जम्मू-जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में उबाल है. Pulwama में आतंकवादियों के CRPF के काफिले पर किए आत्मघाती हमले में देश के 42 वीर जवान शहीद हो गए हैं. ऐसे में आज देश का हर नागरिक इस कायराना हरकत की हर ओर निंदा कर रहा है. इस आतंकी हमले के बाद हर देश आज भारत के साथ खड़ा है. इस आतंकी हमले की अमेरिका, रूस सहित सभी बड़े देशों ने कड़ी निंदा की है. इस आतंकी हमले पर अमेरिका ने कहा कि, सभी देशों से आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और समर्थन नहीं देने की अपील की. गौरतलब है कि, इस हमले की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.


अमेरिका है भारत के साथ

इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अमेरिका आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है. अमेरिका ने कहा, यूएन द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है जोकि बेहद ही घिनौना कृत्य है. हम तमाम देशों से कहना चाहते हैं कि वह यूएन सेक्युरिटी काउंसिल के रिजोल्यूशन को स्वीकार करें और अपने देश में आतंकवाद को पनाह देना बंद करें.



संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने भी इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा हम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं और अपनी जान गंवाने वालों और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. जैश-ए-मुहम्मद को प्रतिबंधित सूची में डालने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की अपील के बारे में पूछे जाने पर, डुजारिक ने कहा कि आतंकी संगठनों की सूची जारी करना सुरक्षा परिषद के हाथों में है.


इस तरह के हमले का करारा जवाब दिया जाएगा: रूस


इस आतंकी हमले पर भारत स्थित रुसी दूतावास ने कड़ी निंदा करते हुए कि, हम आतंक के हर रुप की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं. इस तरह के हमलों का कठोर से कठोर जवाब दिया जाएगा. पीड़ित परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.


हम भारत सरकार के साथ है: भूटान

कश्मीर में खतरनाक आतंकवादी हमले की जानकारी मिली, जिसमें 30 से ज्यादा भारतीय सुरक्षा जवान शहीद हो गए. हम इस तरह के अमानवीय और कायरतापूर्ण करतूत की निंदा करते हैं. हमारी संवंदना पीड़ित परिवार के साथ, भारत की जनता के साथ और भारत सरकार के साथ है.


क्रूर आतंकी हमले की हम निंदा करते है: श्रीलंका

श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमासिंघे ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में हुए क्रूर आतंकी हमले की निंदा करते हैं. 1989 से लेकर अब तक जम्मू कश्मीर के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और पीड़ित परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदना है.


आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत: फ्रांस

फ्रांसीसी दूतावास की तरफ से भी कश्मीर के पुलवामा जिले मे हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा है. इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत को बताया है. इसके साथ ही फ्रांस ने हमले में शहीद जवानों के परिजनों और देश की जनता के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.


मालदीव से आई प्रतिक्रिया

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने भी भारत के पुलवामा में हुए इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. इसे लेकर मालदीव विदेस मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पीड़ितों और देश की जनता के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.


अपनी सैद्धांतिक स्थिति के अनुरूप नेपाल सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है: नेपाल


‘‘नेपाल सरकार ने जम्मू कश्मीर में आज हुए उस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.’’ बयान में पीड़ितों के परिवारों के साथ-साथ सरकार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है. इसमें कहा गया है, ‘‘अपनी सैद्धांतिक स्थिति के अनुरूप नेपाल सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और उसका मानना है कि इस तरह की जघन्य कार्रवाई को किसी भी आधार पर न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है.’’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )