Home Breaking Video: यूपी पुलिस के सिपाही ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाकर...

Video: यूपी पुलिस के सिपाही ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाकर जमकर उड़ाए नोट, लाइन हाजिर

यूपी पुलिस के एक सिपाही का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने और पैसे लुटाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बरेली के सीबीगंज थाने में तैनात सिपाही का बताया जा रहा है. सिपाही का नाम लोकेश बताया जा रहा है.


दरअसल सीबीगंज के गांव बंडिया में आयोजित जन्मदिन समारोह में खुले मैदान में स्टेज बनाकर बार बालाओं से डांस आयोजन कराया गया था. सीबीगंज थाने में तैनात सिपाही लोकेश ने अश्लील डांस कर रहीं बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए और हजारों रुपए भी लुटाए. इस दृश्य को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद लोगो ने सिपाही की वीडियो वायरल कर दी. वही वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.


सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मुनिराज तक पहुंचा, उन्होंने इस पूरे मामले की जाँच सीओ सीमा यादव को सौंप दी है. वहीं इस मामले पर सीमा यादव का कहना है कि हमने वायरल वीडियो के आधार पर रिपोर्ट बनाकर भेज दी है, जो भी आवश्यक कार्यवाई होगी, वो की जायेगी.


देखिये सिपाही का वायरल वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=xJV4VWMUHbk

( INPUT- Vikas Saxena )


Also Read: यूपी बजट 2019: योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस कर्मियों के लिए खोला ‘खजाना’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange