उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में वकीलों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां पर वकीलों ने पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी से बदसलूकी की है। इतना ही नहीं, वकीलों ने एक दारोगा से गाली-गलौच करने के साथ ही उसकी जमकर पिटाई भी की है। सोशल मीडिया पर वकीलों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है।
दारोगा को वकीलों ने जमकर पीटा
बता दें कि ट्वीटर पर दारोगा के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट का वीडियो शेयर किया गया है। वहीं, वकीलों की गुंडई का वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ट्वीटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वकील किस तरह यूपी पुलिस के एक दारोगा को घेर मारपीट कर रहे हैं।
Also Read : यूपी: प्रॉपर्टी डीलर ने जवान को लगाया साढ़े चार लाख का चूना, विभाग नहीं कर रहा मदद
इस वीडियो में दारोगा खुद पर काबू रखते हुए वकीलों की गुंडागर्दी के आगे असहाय नजर आ रहा है। लेकिन इन वकीलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दारोगा पर हाथ छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
#सीतापुर में वकीलों ने किया तांडव, उपद्रवी वकीलों ने कप्तान से भी की अभद्रता, गलियों की बौछार कर रहे वकीलों ने दारोगा को भी जमकर पीटा.
वीडियो वायरल..@Uppolice @dgpup @meevkt @brajeshlive @pankajjha_ @Interceptors @upcoprahul @sitapurpolice @ashokmisra2 @sengarlive pic.twitter.com/5x0CYVFriP— Abhay Singh Rathore (@Abhay_journo) October 31, 2018
Also Read : हाशिमपुरा कांड: दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएसी के 16 जवानों को सुनाई उम्रकैद की सजा