BJP सांसद बोले- प्रदेश की गुंडी है मायावती, 23 के बाद जरूर जाएंगी जेल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कैसरगंज से भाजपा सांसद और लोकसभा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शायराना अंदाज में कहा कि अगर मायावती की जानकारी में मैं एक गुंडा हूं तो वह प्रदेश की गुंडी है।


बीजेपी सांसद बोले- मायावती से जेल में मिलने जरूर जाऊंगा

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि मायावती ने पूरे प्रदेश को सुनियोजित तरीके से लूटने का काम किया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 23 मई के बाद मायावती जेल जरूर जाएंगी और वह उनसे जेल में मिलने जाएंगे।


Also Read: केजरीवाल का मनोज तिवारी पर शर्मनाक बयान, कहा- नाचने वाले को वोट मत देना


भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह गुंडा नहीं हैं, लेकिन अगर मायावती ने मुझे गुंडा कहा है तो मैं कहता हूं कि मायावती प्रदेश की गुंडी हैं। उन्होंने कहा कि मायावती ने सुनियोजित तरीके से पूरे प्रदेश को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद मायावती जेल जरूर जाएंगी और वह उनसे मिलने के लिए जेल जरूर जायेंगे।


मायावती ने बीजेपी सांसद पर जमकर बोला था हमला

बता दें कि बीते दिनों मायावती ने कैसरगंज से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के चंद्रदेव राम यादव की एक चुनावी सभा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को माफिया और गुंडा कहा था। मायावती ने धमकी पर लफ्जों में कहा कि बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह को उत्तर प्रदेश में राजा भैया का हश्र नहीं भूलना चाहिए।


Also Read: पांचवां चरण: जानिए UP की 13 सीटों का समीकरण, कौन पड़ रहा किस पर भारी


चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कैसरगंज से गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव को यहां धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के निवासी यादव भी काफी मजबूत हैं, भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह यहां पर गुंडई करने के प्रयास में है। मायावती ने कहा कि हमने काफी सोच-समझकर यहां की कैसरगंज सीट से चंद्रदेव राम यादव को उतारा है, यादव के साथ अन्य कई प्रत्याशियों को भाजपा के प्रत्याशी ने धमकाया है।


Also Read: प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने वाले इमाम और काजी को ईद से पहले जान से मारने की धमकी


मायावती ने यह भी कहा कि आप लोग गठबंधन के प्रत्याशी कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव के साथ गोंडा से विनोद सिंह को जीत दिला देना। यहां पर सपा व बसपा कार्यकर्ता एक होकर गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिला दें। माफिया से हम निपट लेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )