भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच एक युवक जासूसी के शक में पकड़ा गया है। छह महीने पहले शाहरुख अपने पड़ोसी जमील अहमद के दामाद फईम के साथ पाकिस्तान बॉर्डर पर कपड़ा बेचने गया था। पुलिस के मुताबिक वहां पर शाहरुख को पकड़ लिया गया है। बीएसएफ ने मुरादाबाद पुलिस से शाहरुख के परिवार की हिस्ट्री मांगी है।
बिलारी पहुंचा खुफिया विभाग और क्राइम ब्रांच
बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान के बार्डर पर जासूसी के शक में उसे पकड़ा है। एसएसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर अपराध रामवीर और खुफिया विभाग की टीम और क्राइम ब्रांच बिलारी कस्बे में पहुंची। बताया जा रहा है कि बिलारी के मुहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा निवासी मोहम्मद फारूख का छोटा बेटा 20 वर्षीय मोहम्मद शाहरूख पंजाब में रहकर कपड़ों की फेरी लगाता है।
Also Read: शख्स का एलान- विंग कमांडर अभिनंदन पाक से जिंदा न लौटे तो मनाऊंगा जश्न, तौसिफ अजहर गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपी के पिता ने बताया कि छह माह के समय में शाहरुख उन्हें कुल 19 हजार की रकम दे गया। अभी एक माह पहले ही घर से कपड़ा बेचने गया था। शाहरुख ने हादसे के दौरान घायल हुए अपने बड़े भाई का उपचार भी कराया है।
परिजन बोले- बेदाग है शाहरूख
परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह से युवक की दादी शफीकन आदि ने बताया कि शाहरूख बेदाग है। हमें उम्मीद है कि पुलिस की जांच में आरोप गलत साबित हो जाएंगे। वहीं मां का कहना है कि हमारा बेटा पांच वक्त का नमाजी है, वह कुछ भी गलत नहीं करता है।
वहीं, मुरादाबाद एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने बताया कि बिलारी के शाहरुख को भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने पकड़ा है। सूचना के बाद खुफिया विभाग और पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )