उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार की समीक्षा के लिए रविवार को यानी आज एक अहम बैठक की। इस दौरान आकाश आनंद (Akash Anand) ने बसपा सुप्रीमो के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए। इसके कुछ देर बाद ही आकाश आनंद की बसपा में फिर वापसी का ऐलान हो गया। साथ ही मायावती ने आकाश आनंद को फिर अपना उत्तराधिकारी बनाया दिया।
आकाश आनंद को मिला नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद
यही नहीं, आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद भी दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि भतीजे आकाश आनंद की रिलांचिंग की तैयारी पहले से चल थी। मायावती ने समीक्षा बैठक से पहले ही इसका संकेत दे दिया था। मायावती ने बीते दिन शनिवार को भतीजे आकाश आनंद वरे पंजाब और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। बसपा नेता आकाश आनंद को स्टार प्रचार की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह मिली है।
आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी 20 स्टार प्रचारकों की सूची में उन्हें दूसरे नंबर का स्टार प्रचारक बनाया था। स्टार प्रचारक बनाए जाने से चंद महीने पहले मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लोकसभा चुनाव में आकाश आनंद की सबसे अधिक सभाएं भी यूपी में लगाई गईं, लेकिन सीतापुर चुनावी सभा के दौरान उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर होते ही मायावती ने आकाश के सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं मई में राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाने के साथ ही अपने उत्तराधिकारी के दायित्व से भी मुक्त कर दिया।
Also Read: UP: आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन पर CM योगी ने जताया शोक, कहा- सदैव स्मरणीय रहेंगे
मायावती ने भले ही आकाश को पदों से मुक्त कर दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा गए भाषणों ने कॉडर के अंदर एक बड़ा फालोवर खड़ा कर दिया। मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा बैठकों के दौरान मिलने वाले अधिकतर पदाधिकारियों ने आकाश की वापसी की इच्छा जताई थी। इसके बाद से ही माना जाने लगा था कि आकाश जल्द ही सक्रिय राजनीति में नजर आएंगे और पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। वहीं, आज मायावती ने बैठक में आकाश की वापसी का ऐलान कर दिया।