उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, इस दौरान मायावती समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से नाराज हो गईं और अखिलेश यादव के सामने नसीहत दे डाली।
मायावती ने दी सपा कार्यकर्ताओं को नसीहत
दरअसल, बिल्टीगढ़ चौराहे के पास आयोजित गठबंधन की रैली में मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि चौकीदारी की नाटकबाजी भी इस बार भाजपा को चुनाव नहीं जिता पाएगी। जिस वक्त मायावती बीजेपी पर बरस रही थीं, तभी रैली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। इसी बात पर बसपा सुप्रीमो बिगड़ गईं और भाषण को बीच में ही रोक दिया।
इस दौरान मायावती ने सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को नारेबाजी करने से रोकते हुए कहा कि बसपा के कार्यकर्ताओं से सीखो, मेरे ख्याल से सपा कार्यकर्ताओं को बसपा से सीखने की जरूरत है। जिस वक्त मायावती ने सपा कार्यकर्ताओं को बसपा से सीखने की नसीहत दी, उस वक्त अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद रहे।
Also Read: ‘अंडरवियर’ झांकने वाले आजम खान का विक्टिम कार्ड, रोते हुए बोले- हर आंसू का हिसाब लेंगे, इंशाअल्लाह
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को जुमले वालों की सरकार बताया। वहीं, आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह ने भीड़ में कई सवाल उछालते हुए मोदी सरकार पर जमकर तंज कसे। इस दौरान मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर भी भाजपा पर जमकर हमला किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )