मायावती ने पूछा- UP में कब होगी जातीय जनगणना?, कहा- इसके लिए तैयार नहीं लगती BJP सरकार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दल अपने-अपने एजेंडे के साथ मैदान में उतर गए हैं। समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) भी जातीय जनगणना (Caste Census) कराने की मांग कर दी है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ओबीसी समाज की आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति का सही ऑकलन कर उसके हिसाब से विकास योजना बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना (caste census) को पटना हाईकोर्ट द्वारा पूर्णत वैध ठहराए जाने के बाद अब सबकी निगाहें यूपी पर टिकी हैं कि यहाँ यह जरूरी प्रक्रिया कब?

उन्होंने कहा कि देश के कई राज्य में जातीय जनगणना के बाद यूपी में भी इसे कराने की माँग लगातार ज़ोर पकड़ रही है, किन्तु वर्तमान बीजेपी सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं लगती है, यह अति-चिन्तनीय, जबकि बीएसपी की माँग केवल यूपी में नहीं बल्कि केन्द्र को राष्ट्रीय स्तर पर भी जातीय जनगणना करानी चाहिए।

Also Read: BJP सांसद वरुण गांधी ने DGP को पत्र लिख बरेली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि देश में जातीय जनगणना का मुद्दा, मण्डल आयोग की सिफारिश को लागू करने की तरह, राजनीति का नहीं बल्कि सामाजिक न्याय से जुड़ा महत्त्वपूर्ण मामला है। समाज के गरीब, कमजोर, उपेक्षित व शोषित लोगों को देश के विकास में उचित भागीदार बनाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए ऐसी गणना जरूरी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )