बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सोमवार को राजनीति से रिटायर होने की खबरों का खंडन किया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अभी उनका सक्रीय राजनीति से रिटायरमेंट (Retirement From Politics) लेने का कोई इरादा नहीं है। मेरे बीमार होने की फेक न्यूज जातिवादी मीडिया की देन है ताकि पार्टी के लोगों का मनोबल गिराया जा सके।
मायावती ने एक्स पर जारी किया बयान
बसपा चीफ ने बयान जारी कर कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम की तरह ही अपनी ज़िन्दगी की आखिरी सांस तक बसपा व इसके मूवमेन्ट को समर्पित रहने का फैसला अटल है। जबसे आकाश आनंद को मेरे न रहने पर या अस्वस्थ विकट हालत में उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है। तभी से जातिवादी मीडिया, ऐसी फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है। जबकि ऐसी अफवाहें षडयंत्र के तहत केवल पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने के लिए होती हैं, जिससे लोग सावधान रहें।
26-08-2024-BSP PRESS NOTE-SANYAS FAKE NEWS pic.twitter.com/nhbBIEJhUl
— Mayawati (@Mayawati) August 26, 2024
मायावती ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि, इन्होंने इसी प्रकार की अफवाह पहले भी फैलाई थी कि उन्हें राष्ट्रपति बनाया जाएगा, जबकि मान्यवर श्री कांशीराम जी ने ऐसे ही आफर को यह कहकर ठुकरा दिया था कि राष्ट्रपति बनने का मतलब है सक्रिय राजनीति से सन्यास लेना, जो पार्टी हित में उन्हें कतई भी गवारा नहीं था तो फिर उनकी शिष्या होकर उन्हें यह स्वीकार करना कैसे संभव? लोग ऐसे दुष्प्रचार आदि से जरूर सावधान रहें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )