जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर विपक्ष को ‘राजनीति’ न करने की नसीहत, मायावती बोलीं- सख्त कदम उठा रही सरकार

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में हुए आतंकी हमलों (Terrorist Attack) पर सरकार व सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्रवाई की सहराहना की है। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने विपक्ष को नसीहत दी है।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कही ये बातें

बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू कश्मीर में अभी हाल ही में, जो आतंकी वारदातें हुई हैं। जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है। यानी अटैक किया गया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है।

Also Read: UP: अब केंद्र की राजनीति करेंगे सपा चीफ अखिलेश यादव, करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकी तत्वों को ढेर करने के लिए सरकार व सुरक्षा बलों द्वारा जो भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं, यह सराहनीय है। बीएसपी इसका समर्थन करती है। इसके साथ ही मायावती ने यह भी कहा कि इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है।

आतंकियों ने यात्रियों से भरी बस पर की थी अंधाधुंध फायरिंग

दरअसल, बीते रविवार की शाम जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली ड्राइवर को जा लगी और बस बेकाबू होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए।

Also Read: कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, UP के 2 लोगों की मौत, CM योगी ने बताया कायराना हमला

वहीं, जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के गांव सैडा सोहल में बुधवार दूसरे दिन फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया है। पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की हुई है। तलाशी अभियान चल रहा है। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने यह जानकारी दी है।

एडजीपी ने कहा कि हीरानगर में हुई मुठभेड़ में बहादुर जवानों ने दोनों आतंकी मार गिराए हैं। हालांकि ऑपरेशन अभी चल रहा है। इलाके में किसी अन्य आतंकी के छिपे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आसपास के इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)