Home Politics UP: मायावती ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं- देश के 81 करोड़...

UP: मायावती ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं- देश के 81 करोड़ से अधिक गरीब सरकारी अन्न के मोहताज, ये नहीं था आजादी का सपना

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस (Ambedkar Mahaparinirvan Day) पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। यही नहीं, इस पर मौके पर बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपया

बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि लगभग 140 करोड़ की विशाल आबादी वाले भारत के ग़रीबों, मज़दूरों, दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों सहित उपेक्षित बहुजनों के मसीहा व देश के मानवतावादी समतामूलक संविधान के निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।

Also Read: जाति के नाम पर विलाप करने वाले लोग समाज और देश को कमजोर करते हैं: योगी

उन्होंने कहा कि किन्तु देश के 81 करोड़ से अधिक ग़रीब लोगों को पेट पालने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज का जीवन बना देने जैसी दुर्दशा ना यह आज़ादी का सपना था और ना ही उनके लिए कल्याणकारी संविधान बनाते समय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने सोचा था, यह स्थिति अति-दुःखद है।

Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन में फूट! कल होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव

मायावती ने कहा कि देश में रोटी-रोज़ी के अभाव एवं महंगाई की मार के कारण आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपया होने के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, मध्यम वर्ग सहित सभी मेहनतकश समाज की हालत त्रस्त व चिन्तनीय, जबकि संविधान को सही से लागू करके उनकी हालत अब तक काफी संवर जानी चाहिए थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange