मायावती का मोदी सरकार पर आरोप, बोलीं- आरक्षण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में की गई लचर पैरवी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने एससी/एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण (Reservation) पर नया कानून पारित करने की मांग के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप लगाया है।

मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर का नया नियम लागू करने के माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय के विरुद्ध जन अपेक्षा के अनुसार पुरानी व्यवस्था बहाल रखने के लिए केन्द्र द्वारा अभी तक भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना यह अति-दुःखद व चिन्ताजनक है।

Also Read: VIDEO: अयोध्या गैंगरेप केस के आरोपी सपा नेता मोईद खान के कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

उन्होंने कहा कि इसको लेकर 21 अगस्त के भारत बंद के बावजूद अगर केन्द्र इसमें जरूरी सुधार के लिए गंभीर नहीं तो यह सोचने वाली बात है। पहले मा. कोर्ट में लचर पैरवी और अब उसको लेकर संविधान संशोधन बिल नहीं लाने से साबित है कि बीजेपी का एससी/एसटी आरक्षण विरोधी रवैया पूर्व की तीव्रता के साथ बरकरार है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस, सपा व इनके इण्डी गठबंधन की भी चुप्पी उतनी ही घातक। इससे यह फिर से साबित है कि एससी/एसटी वर्गों के सही हित, कल्याण व उत्थान के मामले में दोनों ही पार्टियाँ व इनके गठबंधन एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं तथा इन वर्गों का हित अम्बेडकरवादी बीएसपी में ही सुरक्षित।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )