कांग्रेस बीएसपी को खत्म करने की रच रही थी साजिश, इसलिए नहीं किया गठबंधन: मायावती

राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने कांग्रेस पर बसपा को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस बसपा के साथ गठबंधन उसे खत्म करना चाहती है.

 

Also Read: हनुमान मंदिरों पर दलित करें कब्जा, हथिया लें दानपात्र की राशि: चंद्रशेखर

 

मायावती ने राजस्थान में कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस हमें कमजोर करना चाहती है. कांग्रेस हमसे गठबंधन के लिए तैयार थी लेकिन मात्र 10-12 सीटें ही देना चाहती थी जो हमें कतई मंजूर नहीं था. कांग्रेस हमें कमजोर करना चाहती है इसीलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.

 

Also Read: AMU के हिन्दू छात्रों का आरोप, जिस तेल से चिकन पकाया जाता उसी से बनायी जाती हैं पूड़िया, मचा बवाल

 

उन्होंने कांग्रेस पर दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों के प्रति कांग्रेस की नीयत अगर साफ़ होती तो कांशीराम को 1984 में बहुजन समाजवादी पार्टी का गठन न करना पड़ता. उन्होंने कहा कांग्रेस दलितों तथा कमजोरों की बात तो करती है लेकिन उनकी दशा सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाती है. यहीं कारण है कि दलित आज बदहाल है और विकास की राह देख रहा है.

 

Also Read: ओवैसी को उन्हीं के गढ़ में योगी की चेतावनी, BJP सरकार आई तो हैदराबाद से निजाम की तरह भागना पड़ेगा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )