आजम खान की बर्बादी में सपा का सबसे बड़ा हाथ, अखिलेश के पास उनके लिए फुर्सत नहीं: इमरान मसूद

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद (Imran Masood) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला बोला है। इमरान मसूद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा-भाजपा की बनाई हुई रणनीति थी कि तुम हम पर हमला करो, हम तुम पर हमला करेंगे। भाजपा के खिलाफ सपा बोले उनकी हैसियत नहीं। आजम खान (Azam Khan) की बर्बादी में सबसे बड़ा हाथ समाजवादी पार्टी का है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पास उनके लिए फुर्सत नहीं। तुम अपने लोगों की हिफाजत नहीं कर पाते, तुम पूरी कौम की क्या हिफाजत करोगे।

अखिलेश यादव को नहीं पड़ता फर्क

दरअसल, इमरान मसूद गुरुवार की रात अमरोहा जनपद में एक दिवसीय सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर ये साबित कर दिया कि चुनाव में लड़ाई सपा और भाजपा की है, लेकिन जब चुनाव परिणाम आया और उसमें साइकिल का पहिया तार-तार हो गया। तब जनता को समझ आया कि ये भाजपा की रची हुई साजिश थी।

Also Read: Mainpuri Lok Sabha By Election: समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को बनाया अपना उम्मीदवार

उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की दोबारा सरकार बन गई। अखिलेश यादव आपको फर्क नहीं पड़ता, कौना जेल जा रहा है, कौन तबाह हो रहा है, कौन बर्बाद हो रहा है। जो आपसे सवाल पूछने का काम करते हैं, उन्हें कुचलने का काम कर दिया। इसमें चाहे आजम खान हो या कोई और।

आजम खान की बर्बादी में सपा का भी हाथ

इमरान मसूद ने कहा कि आजम खान की बर्बादी में बीजेपी का हाथ है तो उनकी बर्बादी में सबसे बड़ा हाथ समजावादी पार्टी का भी है। लोगों को समझना चाहिए, उन्हें समझने की जरूरत है। आजम खान तबाह और बर्बाद हो गए। अखिलेश यादव को उनके लिए फुर्सत नहीं। नाहिद को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था, लेकिन उन्हें अस्पताल की जगह जेल में बंद कर दिया गया। तुम अपने लोगों की हिफाजत नहीं कर पाते, तुम पूरी कौम की क्या हिफाजत करोगे।

Also Read: लखनऊ: एलडीए के नोटिस पर संजय सेठ का करारा जवाब, कहा- जिस प्रोजेक्ट-भूमि का नोटिस भेजा, वो मेरे नाम ही नहीं

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री आजम खां के जो भी हालात हैं, उसके लिए सपा ही जिम्मेदार है। उनके खराब समय में किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया। बसपा सुप्रीमो ही प्रदेश में सुशासन ला सकती हैं। अगर प्रदेश के दलित व मुस्लिम एक हो जाए तो बसपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता है। सत्ता की चाबी दलित व मुस्लिम गठजोड़ में छिपी है। प्रदेश में दलित, मुस्लिमों पर अत्याचार को रोकना है तो बसपा को प्रदेश में सत्ता में लाना होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )