उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक समीकरण जमीन पर उतरने लगे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सहारनपुर (Saharanpur) जनपद से अपना पहला मेयर प्रत्याशी (Mayor Candidate) घोषित कर दिया है। पार्टी के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने पूर्व विधायक इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद (Khadija Masood) को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
बीते मंगलवार को बसपा के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने इमरान मसूद के मेघ छप्पर स्थित आवास पर पर मीडिया से बातचीत के दौरान सहारनपुर नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर शाजान मसूद की पत्नी खदीजा मसूद के नाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद की पुत्रवधू और इमरान मसूद के चचेरे भाई शादान मसूद की पत्नी खदीजा मसूद बसपा की मेयर प्रत्याशी होंगी।
Also Read: यूपी निकाय चुनाव: OBC आयोग की रिपोर्ट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
राईन ने बताया कि ऐसा कौन है जो पश्चिम उत्तर प्रदेश का व्यक्ति है और इस परिवार से न जुड़ा रहा हो इसीलिए इस परिवार की बहू खदीजा मसूद को पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के बाद घोषित प्रत्याशी अपना प्रचार प्रसार कर सकती हैं। वहीं, बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद ने कहा कि इस बार नगर निगम में सब कुछ नीला ही होगा।
कौन हैं खदीजा मसूद
खदीजा मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. काजी रशीद मसूद के पुत्र शाजान मसूद की पत्नी हैं। खदीजा पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखती हैं। राजनीतिक लिहाज से देखा जाए तो मसूद परिवार के पुरुष पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि, गंगोह नगर पालिका में रहने वाले इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद की पत्नी शाजिया मसूद एक बार वार्ड सभासद का चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वह राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं। यह पहला मौका होगा जब महापौर पद पर मसूद परिवार की कोई महिला राजनीति में उतरेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )