NDA को भारी बहुमत के अनुमान के बाद बसपा का बयान, कहा- विपक्षी नेताओं के साथ आज बैठक नहीं करेंगी मायावती

बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के सभी चरण समाप्त होने के बाद विभिन्न न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल आ गए. इन सभी एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत का अनुमान जताया गया है. वहीं, बसपा ने सोमवार को अपने एक बयान में साफ किया है कि ‘मायावती आज दिल्ली में विपक्षी नेताओं के साथ कोई भी बैठक नहीं करेंगी’. बसपा का यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है, जिसमें बताया जा रहा था कि मायावती विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं.


Also Read: लोकसभा चुनाव खत्म, अब कभी भी मंजूर हो सकता है मंत्री ओमप्रकाश राजभर का इस्तीफा


बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ‘मायावती आज दिल्ली में किसी भी तरह की बैठक नहीं कर रही हैं. वह आज लखनऊ में ही रहेंगी’. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को लखनऊ में मायावती से मुलाकात की थी. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी.



Also Read: मैं एक्जिट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती, EVM बदलने का गेम प्लान बनाया: ममता बनर्जी


ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी तय है. हालांकि, कांग्रेस भी पहले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस बार अपनी सीटें बढ़ाती दिख रही है. लगभग सभी टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत में दिखाया जा रहा है.


Also Read: यूपी: रिटायर्ड कैप्टन के साथ मिलकर ठगी करता था फर्जी कर्नल, यूट्यूब से सीखी सेना की गतिविधियां


एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान का बताया जा रहा है. हालांकि यूपी के नुकसान को बीजेपी, ओडिशा में भुनाती दिख रही है. ओडिशा में बीजेपी को 10 प्लस सीटों का फायदा बताया जा रहा है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )